Viral Video : सड़क पर टहलता रहा मगरमच्छ, जान बचाकर भागते रहे लोग
Viral Video : जमीन पर टाइगर जितना खूंखार और खतरनाक होता है, पानी में उससे भी खतरनाक मगरमच्छ होता है। यही वजह है कि उसे पानी का दैत्य कहा जाता है। जाहिर है कि पानी के बाहर भी वह कोई बिल्कुल कमजोर नहीं हो जाता है।
इन्हीं कारणों से सभी इस जानवर से खौफजदां रहते हैं। यदि किसी को पता चल जाए कि इस तालाब, बांध या नदी में मगरमच्छ है तो लोग उसके पास भी नहीं फटकते। अब सोचिए यदि यही मगरमच्छ किसी रिहायशी इलाके में सड़क पर बेखौफ होकर टहलता नजर आए तो वहां के लोगों का क्या होगा..? बिजनौर के लोगों के साथ यही हुआ।
इन दिनों भारी बारिश का दौर देश के अधिकांश हिस्से में चल रहा है। ऐसे में नदी-नाले भी उफान पर है। यही कारण है कि पानी में रहने वाले जीव-जंतु भी बाहर निकल जा रहे हैं। ऐसे में ही एक बड़ा मगरमच्छ पानी से बाहर आ गया और बिजनौर के एक गांव में पहुंच गया।
इस बीच किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब यह जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह वीडियो @Rajmajioffical एकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो के बारे में दी गई जानकारी में बताया गया है कि यह बिजनौर के नांगल सोती गांव का और 7 अगस्त का है।
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक मगरमच्छ गांव में पहुंच गया है और सड़कों पर घूम रहा है। उसे देख लोग जमा हो गए और दूरी बनाकर उसके पीछे चिल्लाते हुए चल रहे हैं। लोगों के हल्ले से मगरमच्छ भी डरा हुआ लग रहा है और तेजी से भाग रहा है।
आगे की ओर मौजूद लोग उसे देख कर इधर-उधर दौड़ते-भागते और घर के गेट बंद करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच एक कुत्ता भी उसके पास जाने की कोशिश करता है पर खतरा देख दूर चला जाता है। वहीं एक व्यक्ति उसे पांव से मारता है। जिससे मगरमच्छ और तेजी से भागता है। शुक्र है कि मगरमच्छ ने पलट कर वार कर नहीं किया।
यहाँ देखें वीडियो…
UTTAR PRADESH | A crocodile was spotted in Nangal Soti village in Bijnor, Uttar Pradesh, on August 7, 2024. The crocodile was seen crawling on the village streets, causing panic among the residents. The forest department was informed, and a team arrived to rescue the crocodile.… pic.twitter.com/GQnc60QjrT
— ℝ𝕒𝕛 𝕄𝕒𝕛𝕚 (@Rajmajiofficial) August 7, 2024
इधर मगरमच्छ को गांव में देख खासे डरे हुए भी थे। वह कभी भी किसी को नुकसान पहुंचा सकता था। लिहाजा ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और उसे अपने साथ ले गई। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।