Betul News : नागपंचमी पर साक्षात नागदेवता ने दिए दर्शन, उमड़े श्रद्धालु
Betul News : नागपंचमी का पर्व नागदेवता की पूजा-अर्चना का होता है। इस दिन लोग मंदिरों में पहुंच कर नागदेवता की मूर्ति की पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें प्रतीकात्मक रूप से दूध पिलाते हैं। सुबह से ही सभी दूर नागदेवता की पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है।
⇓ अनिल कजोड़े, बोदी जूनावानी
Betul News : नागपंचमी का पर्व नागदेवता की पूजा-अर्चना का होता है। इस दिन लोग मंदिरों में पहुंच कर नागदेवता की मूर्ति की पूजा-अर्चना करते हैं और उन्हें प्रतीकात्मक रूप से दूध पिलाते हैं। सुबह से ही सभी दूर नागदेवता की पूजा-अर्चना का दौर चल रहा है।
कई श्रद्धालु मंदिरों की जगह उन स्थानों पर भी पूजा-अर्चना को पहुंचते हैं जो कि नागदेवता का वास माने जाते हैं। दूसरी ओर आज के नाग देवता के दर्शन होना बड़ा शुभ माना जाता है। जिन्हें आज के दिन उनके दर्शन हो जाए, वे स्वयं को धन्य समझते हैं।
धन्य हो गए आमला के ग्रामीण
चिचोली क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत कुम्हली के ग्राम आमला के निवासी भी आज स्वयं को धन्य समझ रहे हैं। इसकी वजह है कि आज उन्हें न केवल नाग-देवता ने दर्शन दिए बल्कि पूजा-अर्चना और दूध पिलाने का अवसर भी दिया।
दूध और पूजन सामग्री लेकर पहुंचे
बताया जाता है कि ग्राम के समीप स्थित भागूदेव मंदिर के पास एक हरदू का पेड़ है। उसी पेड़ के समीप यह नागदेवता नजर आए। धीरे-धीरे यह खबर पूरे ग्राम में पहुंच गई और ग्रामीण दूध और पूजन सामग्री लेकर पूजा को पहुंचने लगे।
हाथों से बगैर डरे लगाया तिलक
ग्राम पंचायत के सरपंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी यहां पहुंचे। सभी उन्हें दूध पिलाकर पूजा-अर्चना करते हुए दर्शन करते रहे। काफी लंबे दिख रहे यह नागदेवता भी अपने स्वाभाव के विपरीत चुपचाप बैठे रहे और सभी को पूजा-अर्चना का अवसर देते रहे।
⇓ यहां देखें वीडियो…⇓
काफी देर तक हिले-डुले नहीं
यूं तो नाग के नजर आने पर उनके करीब जाना भी संभव नहीं होता, लेकिन वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि यहां नागदेवता खामोश बैठे हैं। आश्चर्य की बात तो यह है कि ग्रामीण और महिलाएं तक अपने हाथों से उन्हें तिलक कर पूजा कर रही हैं। साथ ही दूध भी पिला रही है।
ग्रामीण यह मांग रहे आशीर्वाद
ग्रामीणों का कहना है कि नागदेवता ने स्वयं दर्शन देकर और पूजा-अर्चना का अवसर देकर उन्हें प्रत्यक्ष आशीर्वाद दिया है। हम पूरे गांव और क्षेत्र में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहने का आशीर्वाद मांग रहे हैं।