Apprentice In MPPCGL : पॉवर जनरेटिंग कंपनी दे रही अप्रेंटिस का मौका, देखें डिटेल
Apprentice In MPPCGL : मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर में आईटीआई अप्रेंटिस के लिए आवेदन पत्र बुलवाए गए हैं। एक वर्षीय अप्रेंटिस प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन (दोनों माध्यम अनिवार्य है) आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
Apprentice In MPPCGL : मध्यप्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड द्वारा संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंहपुर में आईटीआई अप्रेंटिस के लिए आवेदन पत्र बुलवाए गए हैं। एक वर्षीय अप्रेंटिस प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन एवं ऑफलाईन (दोनों माध्यम अनिवार्य है) आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
किस ट्रेड में कितने पद
अप्रेंटिस के लिए फिल्टर के लिए 12, इलेक्ट्रिशियन के लिए 28, टर्नर के लिए 7, वेल्डर (गैस कटर) के लिए 18, इंस्ट्रूमेंटल मैकेनिक के लिए 7, कम्प्यूटर ऑपरेटर एंड प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के लिए 17 और इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक के लिए 6 इस तरह कुल 95 पदों के लिए आवेदन बुलवाए गए हैं। इसमें नियमानुसार आरक्षण प्रदान किया जाएगा।
यह होना योग्यता चाहिए
अप्रेंटिस के लिए आवेदक को आईटीआई अप्रेंटिस-शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से (एससीव्हीटी/एनसीव्हीटी) आईटीआई उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवार किसी भी संस्था में इसके पूर्व अप्रेंटिसशिप हेतु पंजीकृत न हुआ हो तथा किसी भी संस्थान में एक वर्ष या अधिक समय तक कार्य न किया हो।
मेरिट के आधार पर चयन
प्रशिक्षुओं का चयन उनके शाखा या व्यवसाय में कुल प्राप्तांकों (सीजीपीए) की प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) के आधार पर किया जाएगा। समान अंक होने पर अधिक आयु के उम्मीदवार का चयन किया जाएगा। आवेदक को भारत सरकार के अप्रेंटिस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।
यह होना चाहिए आयु सीमा
सभी वर्गों के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए। वहीं अधिकतम आयु सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 25 वर्ष होगी। आरक्षिण श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
इतना दिया जाएगा स्टाइपेंड
चयनित उम्मीदवारों को एक वर्षीय आईटीआई अप्रेंटिस को 7700 रुपये प्रतिमाह और दो वर्षीय आईटीआई अप्रेंटिस को 8050 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
इस तरह करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार शासन की वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ के माध्यम से 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन आवेदन कार्यालय अतिरिक्त मुख्य अभियंता (प्रशिक्षण), संजय गांधी, ताप विद्युत गृह, मप्र पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड, बिरसिंहपुर, जिला उमरिया में 21 अगस्त 2024 को शाम 5.30 बजे तक साधारण डाक या अन्य माध्यम से स्वीकृत होंगे।
महत्वपूर्ण लिंक
⊗ पॉवर जनरेटिंग कंपनी द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन : देखने के लिए यहां क्लिक करें
⊗ ऑनलाइन आवेदन की लिंक : यहां क्लिक करें