Betul Bomb Followup : बमों की जांच के बाद सामने आया यह नतीजा
Betul Bomb Followup : बैतूल शहर के मुर्गी चौक क्षेत्र में कबाड़ गोदाम में मिले बमों को लेकर राहत भरी खबर आई है। नर्मदापुरम से आए बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने इन बमों की जांच की थी। जांच में पाया गया है कि इनमें से कोई भी बम डिफ्यूज पाए गए हैं। यह जान कर लोगों ने राहत की सांस ली है।
Betul Bomb Followup : बैतूल। बैतूल शहर के मुर्गी चौक क्षेत्र में कबाड़ गोदाम में मिले बमों को लेकर राहत भरी खबर आई है। नर्मदापुरम से आए बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने इन बमों की जांच की थी। जांच में पाया गया है कि सभी बम के खोल डिफ्यूज पाए गए हैं। इनमें से कोई भी एक्टिव नहीं पाया गया है। यह जान कर लोगों ने राहत की सांस ली है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भैंसदेही दौरे के मद्देनजर पुलिस चौकसी बरत रही थी। इसी तारतम्य में पुलिस शुक्रवार को शिवाजी वार्ड में लोहा पुलिया के पास स्थित नईम कुरैशी के कबाड़खाने पर पहुंची। यहां पुलिस ने तलाशी शुरू की तो यहां 12 से 15 बम के खोल मिले थे। इनमें से एक बम के जिंदा होने की संभावना जताई जा रही थी।
पूरा क्षेत्र लिया सुरक्षा घेरे में
कबाड़खाने में विस्फोटक मिलते ही पुलिस ने कबाड़ के गोदाम के साथ ही पूरे क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया था। नईम के परिवार को भी पुलिस ने वहां से हटा दिया था। आसपास के घर भी खाली करा लिए गए थे। इसके साथ ही खंजनपुर की ओर जाने वाले मार्ग को भी बंद कर दिया था।
तलाशी में 21 हो गए थे बम
इस बीच पुलिस ने गोदाम की तलाश जारी रखी। इसमें अभी तक बमों के खोल की संख्या बढ़कर 21 तक पहुंच गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने नर्मदापुरम से बीडीएस टीम को बुलाया। वहीं एयरफोर्स आमला को भी सूचित किया था।
बीडीएस टीम ने यह पाया
एएसपी कमला जोशी ने इस बारे में बताया कि नर्मदापुरम से आई बीडीएस टीम ने इन बमों की जांच-पड़ताल की। बीडीएस टीम ने जानकारी दी है कि यह सभी बम डिफ्यूज (निष्क्रिय) हैं। जिससे इनसे कोई खतरा नहीं है। हालांकि यह कहां के हैं, यह अभी स्पष्ट नहीं है।
सभी कबाड़ खानों की जांच
उन्होंने आगे बताया कि कबाड़खाना संचालक के बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही क्षेत्र के सभी कबाड़ खानों की जांच की जाएगी। इस पूरे मामले की जांच जारी रहने तक बीडीएस टीम यहीं मौजूद रहेगी।