Betul News : उफनती नदी में गिरा बाइक सवार, मशक्कत के बाद निकाला
Betul News : मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं। उफनते नदी-नालों के कारण लगातार हादसे भी हो रहे हैं। बैतूल जिले के आठनेर क्षेत्र में ऐसा ही एक हादसा शनिवार दोपहर में हो गया। खैरियत रही कि मौजूद लोगों की सक्रियता के कारण हादसा जानलेवा नहीं बना।
⇓ निखिल सोनी, आठनेर
Betul News : मध्यप्रदेश में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। इसके चलते नदी-नाले भी उफान पर हैं। उफनते नदी-नालों के कारण लगातार हादसे भी हो रहे हैं। बैतूल जिले के आठनेर क्षेत्र में ऐसा ही एक हादसा शनिवार दोपहर में हो गया। खैरियत रही कि मौजूद लोगों की सक्रियता के कारण हादसा जानलेवा नहीं बना।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आठनेर से हिड़ली गांव जाने के लिए प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क बनी है। इस पर दास्ते में एक छोटी नदी पड़ती है। इस पर करीब 15 फीट ऊंची पुलिया बनाई गई है। इस पर रेलिंग नहीं लगाई गई।
युवक कर रहा था पुलिया पार
आठनेर क्षेत्र में दोपहर में तेज बारिश हुई थी। इसके चलते यह नदी भी उफान पर चल रही थी। इस दौरान भैंसदेही रोड क्षेत्र में रहने वाला धीरज घोरसे (24) यहां अपनी मोटर साइकिल से पुलिया पार कर रहा था।
लोगों ने मदद के लिए फेंकी रस्सियां
इस दौरान वह अनियंत्रित हो गया और पुलिया के नीचे मोटर साइकिल सहित जा गिरा। शुक्र था कि उस दौरान वहां से और भी लोग गुजर रहे थे। धीरज को गिरते देख कर वे तुरंत ही वहां पहुंचे और उसे बाहर निकालने की मशक्कत शुरू कर दी।
⇓ यहां देखें रेस्क्यू का वीडियो…⇓
एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला
मौजूद ग्रामवासियों ने नदी में गिरे धीरज तक रस्सियां फेंकी और निकालने का प्रयास करते रहे। इस बीच पानी बढ़ रहा था, जिससे कई कोशिशें नाकाबयाब हो गईं। हालांकि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद धीरज और उसकी बाइक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।