IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी लाया दो शानदार टूर पैकेज, देखें डिटेल

IRCTC Tour Package : देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के ऐसे तीर्थ यात्रियों के लिए अगले महीने के लिए आईआरसीटीसी दो शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी लाया दो शानदार टूर पैकेज, देखें डिटेल

IRCTC Tour Package : देश के विभिन्न तीर्थ स्थलों की यात्रा कराने के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रैन का संचालन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश के ऐसे तीर्थ यात्रियों के लिए अगले महीने के लिए आईआरसीटीसी दो शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।

इसमें एक पैकेज जहां दक्षिण दर्शन यात्रा के लिए है तो दूसरा पैकेज पुरी, गंगासागर भव्य काशी यात्रा के लिए हैं। यह पैकेज हर वर्ग को देखते हुए तय किए गए हैं। तीर्थ यात्रा करने के इच्छुक लोग अपनी पसंद और सामर्थ्य के अनुसार पैकेज चुन सकते हैं।

पहला टूर दक्षिण भारत का

पहली ट्रेन 04 सितंबर 2024 को ‘दक्षिण दर्शन यात्रा’ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, रानी कमलापति, इटारसी एवं नागपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रैन पर सवार हो सकेंगे।

इन स्थानों का हो सकेगा भ्रमण : 09 रात और 10 दिनों की इस यात्रा में तिरुपति, रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी एवं त्रिवेन्द्रम के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।

इतना उठाना होगा खर्च : इसके लिए यात्रियों को महज रुपये 18,200/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर- इकॉनामी श्रेणी), रुपये 30,250/- प्रति व्यक्ति (3एसी- स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रुपये 40,000/- प्रति व्यक्ति (2्रएसी- कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

दूसरी ट्रेन इन स्थानों के लिए

दूसरी ट्रेन 20 सितंबर 2024 को ‘पुरी, गंगासागर भव्य काशी यात्राÓ के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे।

इन स्थानों का कराएंगे भ्रमण : 09 रात और 10 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, गया, वाराणसी एवं अयोध्या के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा।

यात्रा पर इतना होगा खर्च : इसके लिए यात्रियों को महज रुपये 17,200/- प्रति व्यक्ति (स्लीपर- इकॉनामी श्रेणी), रुपये 27,750/- प्रति व्यक्ति (3एसी- स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रुपये 36,500/- प्रति व्यक्ति (2एसी- कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

पैकेज में यह सुविधाएं मिलेंगी

आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है। जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सड़क परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल है।

यहां ऑनलाइन करा सकते बुकिंग

इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट http://www.irctctourism.com पर ऑनलाइन व अधिकृत एजेंट से भी करा सकते हैं। इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी के नागपुर, भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। संपर्क नंबर नीचे दिए गए है…

नागपुर- 9321901846, 8287931723
भोपाल- 9321901862, 7021091854, 9321901861, 8287931729
इंदौर – 0731-2522200, 9321901865, 9321901866, 8287931723
जबलपुर- 0761-2998807, 7021091459, 9321901832, 8287931729

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button