Betul Samachar : बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में मशाल जुलूस

Betul Samachar : राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने मंगलवार रात में नगर के राजाभोज चौक कोठी बाजार से विशाल मशाल जुलूस निकाला। यह मशाल जुलूस बांग्लादेश में हो हिंदुओं पर हो रही हिंसा का विरोध प्रदर्शन करने निकाला गया। जुलूस के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें हिंदू समाज को सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई।

Betul Samachar : बांग्लादेश में हिंसा के विरोध में मशाल जुलूस

राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन, हिन्दू समाज की सुरक्षा की माँग, निर्मम हत्या बर्दाश्त नहीं

Betul Samachar : बैतूल। राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने मंगलवार रात में नगर के राजाभोज चौक कोठी बाजार से विशाल मशाल जुलूस निकाला। यह मशाल जुलूस बांग्लादेश में हो हिंदुओं पर हो रही हिंसा का विरोध प्रदर्शन करने निकाला गया। जुलूस के बाद राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इसमें हिंदू समाज को सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई।

संगठन के प्रांत सह सचिव ने बताया कि मशाल जुलूस राजा भोज चौक से निकाल कर लल्ली चौक पर समाप्त किया गया। जुलूस के दौरान हिन्दू परिवारों की सुरक्षा के लिए संगठन के पदाधिकारियों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं बैतूल कोतवाली टीआई देवकरण डेहरिया को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर हिंदू परिवारों की सुरक्षा की प्रमुखता से माँग की है।

प्रांत सह संगठन मंत्री बंटी सरियाम ने बताया कि ज्ञापन में बताया गया है कि कुछ दिनों से बांग्लादेश में हिन्दू परिवार पर लगातार अत्याचार हो रहा है। हिन्दू धर्म के लोगों को चिन्हित कर उनकी निर्मम हत्या की जा रहीं है। हिन्दू परिवारों के घरों को, दुकानों को, व्यवसाय को टार्गेट कर आग के हवाले किया गया है। हिन्दू बहन-बेटियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया जा रहा है। हिन्दू मठ-मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। हिन्दू मंदिर में विराजमान मूर्तियों को खंडित कर तहस-नहस किया जा रहा है।

यहाँ देखें मशाल जुलूस का वीडियो…

जिला युवा संयोजक अमित यादव ने बताया कि बांग्लादेश से लगातार कुछ दिनों से हिंदुओं का पलायन होते जा रहा है। जिसको लेकर आज ज्ञापन में भारत सरकार से राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने माँग की है कि बांग्लादेश में हिन्दू परिवार के लोगों की सुरक्षा के लिए भारत सरकार निर्णायक कदम उठा कर हिन्दू समाज को सुरक्षा मुहैया कराए। भारत सरकार अतिशीघ्र बांग्लादेश की सरकार को हिन्दू परिवारों की रक्षा करने के लिए चेतावनी दें।

जिला सचिव संतोष यादव ने बताया कि 17 करोड़ की मुस्लिम बहुल आबादी वाले बांग्लादेश में हिंदू केवल आठ 8 प्रतिशत ही है। बांग्लादेश की सीमा के पास रहने वाले हिन्दू भारत सीमा की ओर भाग कर भारत सरकार से आश्रय देने की गुहार लगा रहे हैं। बांग्लादेश में सेना की शह पर जारी कट्टरपंथियों के उत्पात से हिंदू बेहद घबराए हुए हैं। जिनकी सुरक्षा करना भारत सरकार का कर्तव्य बनता है।

मशाल जुलूस में प्रदेश अध्यक्ष दीपक मालवीय, प्रदेश संयोजक पवन मालवीय, प्रांत प्रवक्ता अखिलेश वाघमारे, प्रांत सह मंत्री राजकुमार सेमकर, विभाग अध्यक्ष दीपक कोसे, समाजसेवी बंडू लिखितकर, राजेश मदान, हर्षित सिंधे, जिला युवा सह संयोजक निखिल धाड़से, जिला युवा सह संयोजक नवीन पटेल, तहसील अध्यक्ष संदीप मालवीय सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button