Betul News : बैलगाड़ी पर आई तिरंगा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

Betul News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह बैतूल के पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगा। समारोह में राज्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग व प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

Betul News : बैलगाड़ी पर आई तिरंगा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

कलेक्टर-एसपी की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा, विधायक भी हुए शामिल; कल प्रभारी करेंगे ध्वजारोहण

⇓ लोकेश वर्मा, मलकापुर (बैतूल)

Betul News : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह बैतूल के पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगा। समारोह में राज्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग व प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

इससे पूर्व आज जिले भर में तिरंगा रैली निकाली गई। इसमें भारतीय जनता पार्टी के बडोरा मंडल की किसान बैलगाड़ी तिरंगा यात्रा आकर्षण का केंद्र रही। जिला प्रशासन द्वारा भी कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं एसपी निश्चल झारिया के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसमें विधायक हेमंत खंडेलवाल भी शामिल हुए।

इस यात्रा से नहीं हटी नजरें

Betul News : बैलगाड़ी पर आई तिरंगा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

भारतीय जनता पार्टी बैतूल के बडोरा मंडल की किसान बैलगाड़ी तिरंगा यात्रा ने सभी का मन मोह लिया। आजादी की 78वीं वर्षगांठ के जश्न में 78 बैलगाड़ियों से बघवाड़-ग्यारसपुर-खंडारा होते हुए और देशभक्ति से सराबोर यह यात्रा बैतूल नगर में आई। यह सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही।

यहाँ देखें वीडियो…

भारत माता के जयकारों से गूंजा शहर

देश की आजादी में वीर सपूतों के योगदान और उनकी शहादत की याद में बुधवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया की अगुवाई में जिला प्रशासन द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा निकाली तिरंगा यात्रा नगर पालिका ऑडिटोरियम से प्रारंभ हुई।

विधायक खंडेलवाल थे मुख्य अतिथि

Betul News : बैलगाड़ी पर आई तिरंगा यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र

तिरंगा रैली में मुख्य अतिथि के रूप में बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल उपस्थित थे। तिरंगा रैली के दौरान शहर वंदे मातरम और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। तिरंगा यात्रा में लगभग 2 हजार प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

इन स्थानों से गुजरी तिरंगा यात्रा

नगर पालिका ऑडिटोरियम से शुरू यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों अंबेडकर चौक, रैन बसेरा, कारगिल चौक, अस्पताल चौक, टैक्सी स्टैंड, शिवाजी चौक से होकर आडिटोरियम पर समाप्त हुई।

रैली में यह भी रहे प्रमुख रूप से शामिल

रैली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी, जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी पूजा कुरील, जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुशवाह, सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी वर्ग, अध्यक्ष सीए एसोसिएशन प्रदीप खंडेलवाल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

नशा मुक्ति की दिलाई शपथ

पुलिस अधीक्षक श्री झारिया ने तिरंगा यात्रा के शुभ अवसर पर खिलाड़ी, वरिष्ठ खिलाड़ी, विद्यालय, महाविद्यालय से आए एनसीसी, एनएसएस, के छात्र-छात्राएं, पुलिस बल एवं उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों को ध्वज रक्षा एवं नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।

भूतपूर्व सैनिकों का किया सम्मान

तिरंगा रैली के अनुक्रम में ऑडिटोरियम में आयोजित भूतपूर्व सैनिक अशोक रघुवंशी एवं नारायण अमरूते का सम्मान किया गया। तिरंगा यात्रा में लगभग 2 हजार प्रतिभागियों ने सहभागिता की।

जिले के प्रभारी मंत्री करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह स्थानीय पुलिस ग्राउंड में आयोजित होगा। समारोह में राज्यमंत्री, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग व प्रभारी मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल प्रात: 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे।

इन कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य समारोह में प्रात: 9 बजे मुख्य अतिथि राज्यमंत्री श्री पटेल ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर सलामी एवं राष्ट्रगान होगा। तत्पश्चात मुख्य अतिथि परेड निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा।

इसके उपरांत स्वतंत्रता दिवस परेड एवं मार्च पास्ट का आयोजन होगा। इसके पश्चात् स्कूली विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कारों एवं प्रशस्ति-पत्रों का वितरण होगा।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button