Chutkule : बहन की विदाई पर भाई बोला… जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Chutkule : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।

Chutkule : बहन की विदाई पर भाई बोला... जवाब सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Chutkule : हंसना हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। आज हमारा जीवन काफी तनाव और चिंता से ग्रसित हो चुका है। ऐसे में अगर हम रोज समय निकाल कर हंसते हैं तो इससे हमें तनाव और चिंता से छुटकारा मिलेगा। जिसके फलस्वरुप हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा।

वैज्ञानिक शोधों में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि हंसने से हमें कई प्रकार के स्वास्थ्य संबंधित लाभ प्राप्त होते हैं। इसलिए हम रोज सुबह आपके लिए बेहतरीन हिंदी फनी जोक्स का कलेक्शन लेकर आते हैं। इसका उद्देश्य यही होता है कि आपके दिन की शुरुआत हंसी के साथ हो और पूरा दिन खुशगवार बीते। आज के दिन की बेहतरीन शुरुआत के लिए पढ़ें यह जोक्स…

⇓⇓⇓⇓⇓

मैडम: बच्चों 1 से 10 तक गिनती सुनाओ
बच्चा: 1 2 3 4 5 6 7 9 10
मैडम:8 कहां है?
बच्च: मर गया
मैडम: कैसे
बच्चा: मैडम सुबह न्यूज में बता रहे थे कि ठंड से आठ मरे…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

एक बच्चा रोते हुए घर आया,
उसके पापा ने पूछा, क्या हुआ बेटा?
बेटा बोल: मोबाइल चोरी हो गया
पिता ने कहा: चलो रिपोर्ट करके आते हैं
बेटा ने कहा: गया था रिपोर्ट करने
वहां साइकिल चोरी हो गई
और फिर रोने लगा
पिता ने कहा: अब दुआ ही मांग सकते हैं
बेटा: मंदिर भी गया था, वहां चप्पल चोरी हो गई…
हाय रे किस्मत…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

एक होनहार छात्रा से किसी ने पूछा कि आप कितने बजे सोते हो?
छात्र बोला-किताब उठा लूं तो 9 बजे
मोबाइल उठा लूं तो 2 बजे…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

भाषा का फर्क…
अगर पत्नी को कहो कि कि तुम हत्यारिन लग रही हो
तो सही सही में मेरा खून कर देगी…
और अगर
कहो कि तुम क्या कातिल लग रही हो…
फिर तो बल्ले ही बल्ले…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

संतु: तुम्हारा मोबाइल अच्छा है
मंटू: रेस में जीता है
संतु: कितने लोग थे रेस में
मंटू: मोबाइल शॉप का मालिक, दो पुलिस वाले, दो उनके नौकर और मैं…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

बहन की विदाई पर भाई बोला…
पापा, दीदी रो रही है पर जीजा जी तो नहीं रो रहे हैं…
पिताजी- बेटा बहन तो अभी गेट तक रोएगी…
और जीजाजी जिंदगी भर…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

एक बार भगवान धरती पर आए
उन्हें दूध वाला दिखा
उन्होंने उसे दूध मांगा तो दूध वाले ने पैसे मांगे
और पैसे ना मिलने पर दूध नहीं दिया
भगवान वहां से चले गए…
चलते-चलते उन्हें रास्ते में एक शराबी मिला
वह नशे में झूमते जा रहा था
भगवान ने उसे शराब मांगी तो उसने दे दी
कहा, यह यह लो और जितनी चाहे पी लो…
भगवान खुश हुए…
उन्होंने पहले दूध वाले को श्राप दिया कि, जा तुझे दूध घर-घर जाकर बेचना पड़ेगा…
वहीं शराब वाले को वरदान दिया…
कि लोग दारु पीने चलकर खुद तेरे ठिकाने पर आएंगे…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

रमेश एक भिखारी से बोला: तुम भीख क्यों मांगते हो
कुछ काम धंधा क्यों नहीं करते हो…
भिखारी बोला: कुछ और काम कैसे करूं…
इस (भीख मांगने वाले) धंधे से फुर्सत ही नहीं मिलती है…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

दो कॉकरोच की कहानी
दोनों आईसीयू में भर्ती थे
दोनों के बेड एक दूसरे के बगल में थे
एक ने दूसरे से पूछा- हिट या चप्पल…?
दूसरे ने जवाब दिया
नहीं यार, आजकल की लड़कियां हमें देखकर इतनी जोर से चिल्लाती है कि उनके चिल्लाने से मुझे हार्ट अटैक आ गया…

🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

एक महिला ने शनिदेव से पूछा
हे शनि देव, स्त्रियों को मंदिर में आने की अनुमति क्यों नहीं दी आपने?
शनि देव बोले: मैंने तुम्हें एक देव दिया है ना…पतिदेव
उसे ही परेशान करो, मुझे नहीं…

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button