Missing News : दोस्त की साइकिल टूटी तो मासूम ने गांव ही छोड़ दिया
Missing News : स्कूल में दोस्त की साइकिल टूट गई तो एक 12 साल का बालक भारी दहशत में आ गया। आलम यह था कि उसने गांव ही छोड़ दिया। वह महाराष्ट्र से निकल कर एमपी तक आ गया। पुलिस को यह बालक मिलने पर उसने परिजनों की तलाश की और उन्हें सौंपा।
Missing News : स्कूल में दोस्त की साइकिल टूट गई तो एक 12 साल का बालक भारी दहशत में आ गया। आलम यह था कि उसने गांव ही छोड़ दिया। वह महाराष्ट्र से निकल कर एमपी तक आ गया। पुलिस को यह बालक मिलने पर उसने परिजनों की तलाश की और उन्हें सौंपा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल शनिवार को मुलताई थाने के अंतर्गत बड़गांव निवासी आशुतोष झाड़े द्वारा एक बारह वर्षीय बालक को थाना लाया। उसने बताया कि यह बालक कल उसे गांव के मंदिर के पास मिला था। जिसे रात भर उसने अपने घर में रखा। बालक कुछ बताने की स्थिति में नहीं था, इसलिए थाना लाकर पुलिस को सौंप दिया हूं।
वरूड़ थाने से मिली जानकारी
पुलिस द्वारा बालक से पूछताछ की गई। बालक के कुछ बताने की स्थिति में नहीं होने के कारण पुलिस द्वारा तत्काल बालक की सूचना आसपास के थानों में दी गई। वहीं महाराष्ट्र के वरूड़ थाने में उक्त बालक की जानकारी देने पर बालक के बारे जानकारी मिली।
शेघाट का निवासी है बालक
बालक के पिता कुशलाल वाडिवे निवासी शेघाट का होना पता चला। जिनको सूचना दी गई कि उनका बालक थाना मुलताई में है। जानकारी मिलने के बाद परिजन मुलताई थाना पहुंचे। जहां पुलिस द्वारा जरूरी कार्यवाही कर बालक को उसके पिता को सौंप दिया गया।
इसलिए छोड़ दिया था घर
एसआई मोनिका पटले ने बताया कि स्कूल में बालक से दोस्त की साइकल टूट गई थी। जिसके भय से बालक किसी को कुछ बताए बिना वहां से निकल गया था। मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर और पुलिस स्टॉफ की तत्परता और सूचना संकलन के चलते गुम हुए बालक को उसके परिजनों से मिलाया गया।