Betul Crime News : पहले मांगी लिफ्ट, फिर जंगल में पहुंचते ही लूटा

Betul Crime News : बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र में जिओ कंपनी के एक कर्मचारी को दो आरोपियों ने लूट का शिकार बना लिया। आरोपियों ने पहले उससे लिफ्ट ली। उसके बाद जंगल में पहुंचने पर लूट लिया। उधर मुलताई पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।

Betul Crime News : पहले मांगी लिफ्ट, फिर जंगल में पहुंचते ही लूटा

Betul Crime News : बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र में जिओ कंपनी के एक कर्मचारी को दो आरोपियों ने लूट का शिकार बना लिया। आरोपियों ने पहले उससे लिफ्ट ली। उसके बाद जंगल में पहुंचने पर लूट लिया। उधर मुलताई पुलिस ने एक स्थायी वारंटी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि 17 अगस्त को फरियादी रमन मोहोबिया निवासी बाजार चौक सारणी ने इस मामले की रिपोर्ट की थी। रिपोर्ट के मुताबिक वह जिओ कंपनी में काम करता है। वह सिम पोर्ट करने के लिए स्कूटी से सारणी से लोनिया जा रहा था।

लकड़ी और पत्थर से धमकाया

इसी बीच ईट भट्टा के पास दमुआ मेन रोड सारणी पर रोहित उर्फ बब्बन तथा उमेश विश्वकर्मा निवासी सारणी मिले जिन्होंने लिफ्ट मांगी। आगे जंगल की तरफ पहुंचने पर सुनसान जगह में रमन को स्कूटी रोकने का कहकर उतरे और लकड़ी तथा पत्थर से रमन को धमकाया। इसके बाद उसके पास से 8940 रुपये छीन लिए और जंगल तरफ भाग गए।

एक आरोपी से 3200 रुपये जब्त

रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम गठित कर प्रकरण के आरोपियों की तलाश की गई। मुखबीर सूचना तंत्र के माध्यम से प्रकरण के एक आरोपी रोहित उर्फ बब्बन को हिरासत में लिया गया। जिससे लूटे गए रुपयो में से 3200 रुपये नकद जप्त किए गए।

मकानों के दरवाजे भी चोरे थे

इसके साथ ही दो महीने पूर्व एमपीपीजीसीएल सारणी के आवासीय मकानों के दरवाजे चोरी मामले में आरोपी से खिड़की एवं दरवाजे कीमती 56000 रुपए के भी बरामद किए गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक अरविंद कुमरे थाना प्रभारी सारणी, प्रधान आरक्षक श्रीराम उइके, आरक्षक मोनू उइके, आरक्षक महेश भलावी, आरक्षक जितेंद्र मौरे, आरक्षक अनुराग इरपाचे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार

Betul Crime News : पहले मांगी लिफ्ट, फिर जंगल में पहुंचते ही लूटा

थाना मुलताई के धारा 294, 323, 506 भादंवि के मामले में आरोपी देवेन्द्र पिता धुरू भावसे उम्र 27 साल निवासी रायआमला का न्यायालय द्वारा 10 अक्टूबर 2023 को को स्थायी वारंट जारी किया गया था। उक्त आरोपी स्थायी वारंट जारी दिनांक से ही फरार था।

अधिकतर रहता था बाहर ही

जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि उक्त आरोपी ड्रायवर फील्ड का होकर ड्रायवरी के काम से अधिकर अपने निवास स्थान से बाहर ही रहता है। जिसकी पतासाजी हेतु मुखबिर लगाए गये थे।

रक्षाबंधन मनाने आया था घर

मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त आरोपी रक्षाबंधन त्योहार पर अपने घर रायआमला आया है। मुखबिर की सूचना पर आरोपी को उसके निवास स्थान रायआमला से गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button