Betul Ki Khabar : भड़के ग्रामीणों ने ग्राम सभा का किया बहिष्कार
Betul Ki Khabar : विकासखंड बैतूल की ग्राम पंचायत बांसपानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठानी में मंगलवार को आयोजित ग्राम सभा का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार कर दिया गया। गांव के विकास कार्यों की अनदेखी और हर बार किए जाने वाले वादों की अनदेखी से तंग आकर ग्रामीणों ने इस बार अपना विरोध खुलकर जाहिर किया।
Betul Ki Khabar : बैतूल। विकासखंड बैतूल की ग्राम पंचायत बांसपानी के अंतर्गत आने वाले ग्राम ठानी में मंगलवार को आयोजित ग्राम सभा का ग्रामीणों द्वारा बहिष्कार कर दिया गया। गांव के विकास कार्यों की अनदेखी और हर बार किए जाने वाले वादों की अनदेखी से तंग आकर ग्रामीणों ने इस बार अपना विरोध खुलकर जाहिर किया।
ग्राम सभा के लिए सरपंच सोनू उइके, पंचायत सचिव फगन उइके और जीआरएस रामपाल बामने जब गांव पहुंचे तो उन्हें ग्रामीणों के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने एकजुट होकर ग्राम सभा का बहिष्कार किया और सरपंच तथा सचिव को सभा का आयोजन नहीं करने दिया।
सरपंच सोनू उइके ने ग्रामीणों को समझाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक न सुनी और अपनी मांगों पर अड़े रहे। ग्राम के निवासी रोहित पाल ने बताया कि गांव में विकास के नाम पर कुछ भी नहीं हो रहा है। बारिश के दौरान गांव का मुख्य मार्ग कीचड़ में तब्दील हो जाता है, जिससे पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता है।
काटना पड़ता है 7 किमी का चक्कर
ग्रामीणों को हाईवे तक पहुंचने के लिए 7 किलोमीटर का चक्कर लगाकर उमरवानी होते हुए जाना पड़ता है। इस समस्या के कारण गांव के बच्चों को भी स्कूल जाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। स्कूल के छात्र कीचड़ भरे मार्ग से गुजरने को मजबूर हैं, जिससे उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
आरोप- प्रस्तावों पर नहीं होता अमल
रोहित पाल ने आगे बताया कि हर बार ग्राम सभा में सचिव फगन ऊईके विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव लेकर आते हैं, लेकिन उन पर कभी कोई अमल नहीं होता। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव में पिछले कई सालों से कोई भी ठोस विकास कार्य नहीं किए गए हैं। सिर्फ कागजों पर प्रस्ताव पास होते हैं, लेकिन जमीन पर कुछ भी नहीं दिखता।
केवल आश्वासन से नहीं मानेंगे अब
गांव के अन्य निवासियों ने भी इस बात पर रोष व्यक्त किया कि जब भी ग्राम सभा का आयोजन होता है, तब सरपंच और सचिव सिर्फ आश्वासन देकर चले जाते हैं, लेकिन उन वादों पर कभी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है, जिससे उनकी नाराजगी और बढ़ती जा रही है।
यहाँ देखें ग्रामीणों के विरोध का वीडियो…
विकास नहीं, तब तक ग्राम सभा नहीं
ग्रामवासियों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक उनके गांव में विकास के ठोस कदम नहीं उठाए जाते, तब तक वे ग्राम सभा का बहिष्कार जारी रखेंगे। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो वे आने वाले समय में बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।
विधायक खंडेलवाल ने दिया यह आश्वासन
विधायक हेमंत खंडेलवाल ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया है कि ग्राम ठानी के मुख्य मार्ग को जल्द ही किसी भी मद से बनवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बैतूल विधानसभा के अंतर्गत आता है और यहां के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। ग्रामीणों की समस्याओं का शीघ्र समाधान होगा।