Crime News : सीहोर में युवकों से मारपीट मामले में एफआईआर दर्ज
Crime News : बैतूल जिले के दामजीपुरा निवासी 2 आदिवासी युवकों से सीहोर जिले में मारपीट की गई थी। इस मारपीट की घटना का वीडियो भी बनाकर वायरल किया गया था। इस मामले में जिले के मोहदा थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यहां से डायरी नसरूल्लागंज थाना भेज दी गई है।
Crime News : बैतूल जिले के दामजीपुरा निवासी 2 आदिवासी युवकों से सीहोर जिले में मारपीट की गई थी। इस मारपीट की घटना का वीडियो भी बनाकर वायरल किया गया था। इस मामले में जिले के मोहदा थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। यहां से डायरी नसरूल्लागंज थाना भेज दी गई है।
पुलिस ने बताया कि फरियादियों ने मोहदा थाना में उपस्थित होकर बताया कि वे दोनों दोस्त हैं। करीबन ढाई माह पहले साथ में काम करने के लिए नसरुल्लागंज जिला सीहोर के सतीश छीतल के अनाज मिल में हम्माली का काम करने गए थे।
वापस आना चाह रहे थे घर
लगभग 10 दिन काम करने के बाद 20 जून 2024 को वे घर वापस आना चाह रहे थे। उन्होंने अपनी हम्माली के पैसे मांगे तो इस बात से नाराज होकर सतीश छीतल सेठ ने गाली गलौज की। जातिसूचक शब्द कहे। साथ ही प्रदीप व कुंदन से मारपीट करने का बोला।
मोबाइल चोरी का आरोप
इस पर प्रदीप व कुंदन द्वारा हाथ-मुक्के एवं पाइप से मारपीट की गई। उन पर मोबाइल चोरी का झूठा आरोप लगाया गया। आखिर में किसी को घटना के संबंध में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। जिससे डरकर दोनों युवक अपने घर आ गए और किसी को यह बात नही बताई।
वीडियो वायरल होने पर खुलासा
जब इस मारपीट का वीडियो वायरल हुआ तो सभी के पूछने पर यह बात बताने की हिम्मत हुई। फरियादियों की रिपोर्ट पर सुसंगत धाराओं में शून्य पर अपराध पंजीबद्ध किया गया।
दोनों घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए नसरुल्लागंज थाने की पुलिस को सूचना दी गई। असल अपराध कायमी के लिए डायरी भेजी गई है।