Ganja Ki Taskari : तीन आरोपियों से दो लाख से ज्यादा का गांजा जब्त
Ganja Ki Taskari : मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख, 9 हजार रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। यह गांजा 14 किलोग्राम से अधिक है।
Ganja Ki Taskari : मध्यप्रदेश के बैतूल में पुलिस ने लगातार दूसरे दिन बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2 लाख, 9 हजार रुपये कीमत का गांजा बरामद किया है। यह गांजा 14 किलोग्राम से अधिक है।
एसपी निश्चल झारिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि 20-21 जुलाई को तीन लड़के बस से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बैतूल बेचने के लिये आ रहे हैं। इस सूचना की तस्दीक व बस की जांच हेतु थाना मुलताई, थाना बैतूल बाजार एवं थाना बैतूल गंज की टीम गठित की गई।
तीनों ही टीमें तत्काल सक्रिय हुई और कुछ ही समय में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थाना मुलताई टीम के द्वारा मुलताई बस स्टाफ के पास महेन्द्र पिता गणेश पाल उम्र 22 साल निवासी खंजनपुर बैतूल से उसकी पीठ में टंगे बैग से 4 किलो, 134 ग्राम गांजा बरामद किया। इसकी कीमत 80000 रुपये है।
- Read Also : Torch With Safety Alarm : गजब का है यह टॉर्च, की-चेन खींचते ही जोरों से बज उठेगा सेफ्टी अलार्म
इसी तरह थाना बैतूल बाजार के परतापुर यात्री प्रतीक्षालय से आरोपी सुजल पिता रंजीत सांडे उम्र 22 साल निववासी दादा धुनी वाले गेट के पास खंजनपुर बैतूल से 5 किलो 846 ग्राम गांजा बरामद किया। इसकी कीमत 1,16,000 रूपये है। (Ganja Ki Taskari)
थाना गंज में आरोपी अन्नू उर्फ चेतन पिता संतोष विश्वकर्मा उम्र 22 साल निवासी दादा धुनी वाले गेट के पास खंजनपुर बैतूल से 4 किलो 647 ग्राम गांजा बरामद किया। इसकी कीमत 85000 रूपये है। तीनों आरोपियों के विरूद्ध पृथक-पृथक थानों में 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। (Ganja Ki Taskari)
- Read Also : Betul Crime News : मंदिरों में चोरी के मामलों में नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, उधर प्रतिमा ही चोरी
इस कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डहेरिया, निरीक्षक देवकरण डेहरिया, निरीक्षक राजेश सातनकर, निरीक्षक नीरज पाल, उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार, बसंत अहाके, नितिन उइके, दिलीप यादव, आरक्षक राजेन्द्र धाड़से, बलराम, दीपेन्द्र एवं थाना मुलताई, बैतूल बाजार एवं गंज के स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही। (Ganja Ki Taskari)