Betul Latest News : उल्टी-दस्त से महिला की मौत, घर-घर में मरीज
⇓ अनिल कजोड़े, बोदी जूनावानी (बैतूल)
Betul Latest News : बारिश शुरू होने के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में उल्टी-दस्त और वायरल फीवर की बीमारी जोर दिखा रही है। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के नाम पर गांव-गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र तो खोल दिए हैं, लेकिन इनमें स्टाफ रहता ही नहीं है। यही कारण है कि इन मामूली बीमारियों में भी लोगों को जान गंवाना पड़ रहा है।
ऐसे ही एक मामले में बैतूल ब्लॉक की ग्राम पंचायत बोदी जूनावानी के महूपानी गांव में आज एक महिला की मौत हो गई। महूपानी निवासी इस महिला के परिजनों ने बताया कि कमलती पत्नी दीनदयाल यादव (52) को कल सुबह से उल्टी-दस्त हो रहे थे। आज उसकी मौत हो गई।
नदारद रहता है केंद्र से स्टाफ
ग्रामीणों का आरोप है कि महूपानी गांव में नाम के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र तो है, लेकिन यहां पर स्टाफ कभी रहता ही नहीं। स्टाफ बैतूल से अप-डाउन करता है। कोई मीटिंग वगैरह हो तो सप्ताह में एकाध दिन स्टाफ आ जाता है अन्यथा ग्रामीण भगवान भरोसे रहते हैं। यदि स्टाफ रहता और इलाज मिल जाता तो महिला की मौत नहीं होती।
चार गांवों के लिए है स्वास्थ्य केंद्र
इधर बोदी जूनावानी पंचायत की स्थिति यह है कि पूरे क्षेत्र में उल्टी-दस्त और वायरल फीवर का प्रकोप चल रहा है। इस पंचायत में बोदी जूनावानी, गौनीघाट, महूपानी और टेकड़ा गांव आते हैं। इन चारों गांवों के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र महूपानी है।
लगभग हर घर में हैं मरीज
अभी स्थिति यह है कि उल्टी-दस्त के मरीज इन चारों के लगभग हर घर में हैं, लेकिन उन्हें स्थानीय स्तर पर उपचार नहीं मिल रहा है। कुछ सक्षम लोग अपने स्तर पर झोलाछाप और निजी डॉक्टरों से इलाज करा रहे हैं। वहीं जिनकी स्थिति इलाज करा पाने की नहीं है, उन्होंने खुद को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।
मेडिकल टीम भेजने की मांग
क्षेत्र में बीमारी तेजी से फैल रही है। ऐसे में ग्रामीणों को यह डर सता रहा है कि मौत का आंकड़ा कहीं तेजी से बढ़ने न लगे। ऐसे में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों और कलेक्टर से गांव में मेडिकल टीम भेजने और उप स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की नियमित उपस्थिति की मांग की है।