Betul-Indore Highway : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर संभल कर करें सफर

Betul-Indore Highway : यदि आप बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर सफर कर रहे हैं तो जरा संभल कर ही चलें। फोरलेन बन गया है, यह सोचकर यदि आप बगैर सावधानी के फर्राटे भरने लग जाएंगे तो किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। पहली बारिश ने ही सड़क के निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी है।

Betul-Indore Highway : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर संभल कर करें सफर

⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़

Betul-Indore Highway : यदि आप बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर सफर कर रहे हैं तो जरा संभल कर ही चलें। फोरलेन बन गया है, यह सोचकर यदि आप बगैर सावधानी के फर्राटे भरने लग जाएंगे तो किसी बड़े हादसे का शिकार हो सकते हैं। पहली बारिश ने ही सड़क के निर्माण कार्य की पोल खोल कर रख दी है।

यूं तो बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे के फोरलेन का निर्माण हुआ, तब से ही इस सड़क की गुणवता पर आए दिन प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं। अब जिला मुख्यालय बैतूल के समीप इसके प्रत्यक्ष दर्शन भी किए जा सकते हैं। ग्राम खेड़ी सांवलीगढ़ से बैतूल फोरलेन को जोड़ने वाले करंजी नदी ब्रिज के पास नवनिर्मित मार्ग की हालत जगह-जगह से खराब हो रही है।

फोरलेन पर हैं गड्ढों की भरमार

बैतूल से खेड़ी और हिवरखेड़ी और चिचोली तक फोरलेन में गड्ढों की भरमार है। सड़क की खस्ता हालत देखकर नहीं लगता कि वाहन फोरलेन से गुजर रहा है। अगर आपने फोरलेन समझकर वाहन तेज चलाने की कोशिश की तो आप दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं।

सड़क में गड्ढे या गड्ढे वाली सड़क

गड्ढों का मुंह भले ही निर्माण कंपनी के द्वारा स्टोन डस्ट या लाल मिट्टी से बंद कर दिया जाता है, लेकिन वाहनों की धमाचौकड़ी के कारण सड़क बार बार उधड़ जाती है। लोग अब यह कहने को मजबूर हो गए हैं कि यह सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे वाली सड़क है।

जानलेवा साबित हो सकती दरार

यहां एक जगह तो ऐसी दरार हो गई है कि तेज दोपहिया वाहन यदि इसमें फंस गया तो वह हादसा जानलेवा तक हो सकता है। यहां तेज रफ्तार में वैसे तो दिन में भी हादसे संभव है, लेकिन रात में बड़ा हादसा होने की ज्यादा आशंका है।

बाइक फंसी, चालक हुआ चोटिल

रविवार शाम को भी यहां कुछ ऐसा ही हुआ। एक ग्रामीण की बाइक दरार में बुरी तरह फंस गई और वह चोटिल हो गया। उसकी बाइक कुछ लोगों ने पकड़कर बाहर निकाली। ऐसे में लोगक कह रहे हैं कि बैतूल-इंदौर फोरलेन की पहली बरसात में ही बखिया उधड़ रही है तो आगे क्या होगा।

भारी भरकम लागत से निर्माण

गौरतलब है कि बैतूल से इंदौर तक फोरलेन नेशनल हाईवे का निर्माण भारी भरकम लागत से किया जा रहा है। यह हाईवे 6 हिस्सों में 4583 करोड़ की लागत से हो रहा है। फिलहाल इसका काम हरदा और इंदौर जिले में चल रहा है।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button