Sweet Corn Se Rojgar : स्वीट कॉर्न से बारिश में भी मिल रहा कई महिलाओं को रोजगार
Sweet Corn Se Rojgar : बरसात के दिनों में बेरोजगार महिलाओं को जीवन यापन करने के लिए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में घोघरी एग्रोफेड फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी महुपानी ग्रामीण क्षेत्रों में महती भूमिका निभा रही है।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Sweet Corn Se Rojgar : बरसात के दिनों में बेरोजगार महिलाओं को जीवन यापन करने के लिए उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने में घोघरी एग्रोफेड फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी महुपानी ग्रामीण क्षेत्रों में महती भूमिका निभा रही है।
कंपनी के द्वारा महिलाओं के समूह को स्वीट कॉर्न (भुट्टे) लाकर दिए जा रहे हैं। महिलाओं को जिस केंद्र पर स्वीट कॉर्न लाकर दिए जाते हैं, वहां महिलाओं को उन भुट्टे से दाने निकालकर जमा करना होता है। इसके बाद वजन के हिसाब से उन्हें पारिश्रमिक राशि दी जाती है।
- Read Also : Home Stay Villages : होम स्टे योजना ने पलट दी इन गांवों की तकदीर, विदेशों से भी आ रहे टूरिस्ट
यह स्वीट कॉर्न कंपनी के द्वारा महुपानी ले जाए जाते हैं। जहां कंपनी उसे पेकिंग कर अन्यंत्र भेजती है। इस कार्यक्रम के शुरू होते ही बेरोजगार महिलाओं को रोजगार मिल रहा है। इससे वे आत्मनिर्भर भी बन रही है।
कंपनी इस कार्य में सिर्फ महिलाओं को ही प्रोत्साहन दे रही है। कंपनी का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं रोजगार से जुड़े और उन्हें गांव में ही रोजगार मिले। अभी घोघरी एग्रोफैड कंपनी ने डहरगांव और खेड़ी में केंद्र खोले हैं। अब इसका और भी विस्तार होगा।