Viral News : इन गांवों में नीले-हरे रंग की चट्टानों से निकलते हैं शंख
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)
Viral News : भारत देश कई विचित्रताओं और चमत्कारों से भरा है। यहां ऐसे-ऐसे चमत्कार होते रहते हैं, जिनकी कभी किसी ने कल्पना तक नहीं की हो। कुछ ऐसा ही चमत्कार मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई क्षेत्र में स्थित 2 गांवों में भी देखने को मिलता है।
यह गांव है ग्राम पंचायत डिवटिया के आमा बघोली और कान्हा बघोली। इन गांवों की खास बात यह है कि गांवों के आसपास मौजूद नीले-हरे रंग की चट्टानों में शंख निकलते हैं। जिनमें दाहिना व्रती शंख भी शामिल हैं। बीते कई सालों से यह सिलसिला चल रहा है और आज भी जारी है।
चट्टानों को तोड़ते ही दिखता चमत्कार
ग्राम कान्हा बघोली के अमरतेंद्र सिंह राजपूत बताते है कि यह सत्य है कि यह दोनों गांव शंखों से भरी चट्टानों से घिरे हैं। गांव से थोड़ी दूर जाने पर हरी-नीली चट्टानें मिलने लगती हैं। इन चट्टानों को हथोड़े से तोड़ने पर उनमें शंख निकलते हैं।
- Read Also : Jal Jeevan Mission : कलेक्टर को औचक निरीक्षण में मिली खामियां, तीन ठेकेदारों के टेंडर तत्काल निरस्त
पूजा घर में रख करते हैं पूजा
वे आगे बताते हैं कि यह शंख बजाने के कार्य में तो नहीं आते, लेकिन इन शंखों को प्रत्येक घरों में पूजन में रखा जाता है। वहीं बाहर से इन गांवों में आने वाले भी चट्टानों से निकलते शंखों को कौतूहल से देख कर श्रद्धा के साथ अपने साथ ले जाते हैं। वे भी इनका पूजन करते हैं।
- Read Also : Indore-Mumbai Rail Line : मुंबई और इंदौर के बीच बिछेगी नई रेल लाइन, केबिनेट ने दी मंजूरी
यह कारण बताते हैं जानकार
बताते हैं कि पूर्व में किसी भूगर्भीय जानकार ने यहां मशीनों से पड़ताल की थी। उन्होंने बताया था कि किसी समय सदियों पूर्व इन गांवों की भूमि पानी में डूबी रही होगी। उसी वजह से चट्टानों में शंख मिलने लगे।