IRCTC Tour Package : चेन्नई घूमने के लिए आईआरसीटीसी लाया शानदार टूर पैकेज
IRCTC Tour Package : दक्षिण भारत में जहां प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बहुतायत में है वहीं इस क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य भी लाजवाब है। यही कारण है कि लोग विदेश घूमने के बजाय दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों की सैर करना ज्यादा पसंद करते हैं। इससे धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ ही सैर सपाटा भी हो जाता है।
IRCTC Tour Package : दक्षिण भारत में जहां प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बहुतायत में है वहीं इस क्षेत्र का प्राकृतिक सौंदर्य भी लाजवाब है। यही कारण है कि लोग विदेश घूमने के बजाय दक्षिण भारत के विभिन्न स्थानों की सैर करना ज्यादा पसंद करते हैं। इससे धार्मिक स्थलों के दर्शन के साथ ही सैर सपाटा भी हो जाता है।
घूमने-फिरने के लिए दक्षिण भारत में वैसे तो कई स्थान हैं, लेकिन इनमें भी चेन्नई कई लोगों की पहली पसंद है। यदि आप भी चेन्नई शहर की सैर करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी एक शानदार पैकेज लाया है। इस पैकेज में बेहद कम खर्च पर चेन्नई और कुछ विशेष स्थानों की सैर कराई जाएगी।
चेन्नई-नवग्रह-चेन्नई पैकेज
आईआरसीटीसी के इस पैकेज का नाम चेन्नई-नवग्रह-चेन्नई पैकेज है। इस पैकेज में 4 रात और 5 दिनों की सैर कराई जाएगी। इस टूर पैकेज की शुरूआत चेन्नई से ही होगी। इस पैकेज में नवग्रह तंजौर मंदिर की सैर कराई जाएगी।
Unlock the mysteries of the cosmos with our Navaghra Temple tour!
Destinations: Navaghra & Tanjore
Package Price: ₹14,500/- onwards per person*Venture into a realm where ancient spirituality and timeless beauty intertwine. Reserve your seats for this cosmic journey now on… pic.twitter.com/vQnnnDMXt8
— IRCTC (@IRCTCofficial) September 2, 2024
कब शुरू होगा यह टूर पैकेज
इस पैकेज के तहत प्रति गुरुवार को ट्रिप शुरू होती है। वहीं यात्रा ट्रेन से 3 एसी क्लास में कराई जाती है।
पैकेज के यह हैं चार्जेस
इस पैकेज को बुक करने के लिए 14500 रुपये खर्च करने होंगे। सिंगल शेयरिंग का खर्च 35080 रुपये हैं वहीं डबल शेयरिंग के लिए 18900 रुपये और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 14610 रुपये का खर्च आएगा।
यदि ट्रिप में आपके साथ 5 से 11 साल का बच्चा जाता है और उसके लिए अलग से बेड लेते हैं तो 8730 रुपये खर्च करने होंगे। यदि बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेते हैं तो 7650 रुपये बच्चे के लिए लगेंगे।
कैंसिलेशन के लिए यह प्रावधान
ट्रिप कराने पर बाद में कैंसिल कराते हैं तो उसके लिए अलग-अलग प्रावधान है। ट्रिप शुरू होने के 15 दिन पहले टिकट कैंसिल कराने पर पैकेज के किराए से 250 रुपये काट कर राशि वापस की जाएगी।
यदि ट्रिप शुरू होने के 8 से 14 दिन पहले टिकट कैंसिल कराते हैं तो पैकेज के किराए से 25 फीसदी राशि काटी जाएगी। वहीं 4 से 7 दिन पहले टिकट कैंसिल कराने पर 50 फीसदी राशि काट ली जाएगी। वहीं 4 दिन पहले कैंसिल कराते हैं तो कोई भी राशि वापस नहीं मिलेगी।