Teacher-Student Jokes : मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है…, जवाब सुन कर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें चटपटे जोक्स

Teacher-Student Jokes : हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। आप जानते ही हैं कि आज के वक्त में हर एक व्यक्ति तनाव और थकान से पीड़ित हैं। ऐसे में तनाव और थकान को दूर करने के लिए हंसना जरूरी हैं। इसलिए हम रोजाना सुबह आपके लिए चटपटे जोक्स लेट हैं ताकि आप हँसते मुस्कराते दिन की शुरुआत कर सके। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।

Teacher-Student Jokes : मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है..., जवाब सुन कर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें चटपटे जोक्स
Teacher-Student Jokes : मास्टर जी- तुमने कभी कोई नेक काम किया है…, जवाब सुन कर नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें चटपटे जोक्स

Teacher-Student Jokes : हंसना स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। आप जानते ही हैं कि आज के वक्त में हर एक व्यक्ति तनाव और थकान से पीड़ित हैं। ऐसे में तनाव और थकान को दूर करने के लिए हंसना जरूरी हैं। इसलिए हम रोजाना सुबह आपके लिए चटपटे जोक्स लेट हैं ताकि आप हँसते मुस्कराते दिन की शुरुआत कर सके। इन जोक्स को पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे।

1

पत्नी – जब मैं शादी करके यहां आई थी, तो घर में बहुत मच्छर थे,
अब तो बिल्कुल भी मच्छर नहीं हैं…ऐसा क्यों?
पति – हमारी शादी होने के बाद मच्छरों ने ये कहकर मेरा घर छोड़ दिया कि
अब तो परमानेंट खून पीने वाली आ गई है…!
हमारे लिए तो बचेगा ही नहीं…!

2

एक दोस्त शायरी सुना रहा था…!
उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया!
दूसरा दोस्त – वाह वाह… वाह वाह….
पहला दोस्त – उनकी गली से गुजरा तो चौबारा नजर आया…!
उनकी मां ने देखा तो बोली –
हाथ पांव तोड़ दूंगी, जो यहां दोबारा नजर आया.

3

पोस्टमैन ने डोरबेल बजाई…!
एक लड़का मुंह में सिगरेट और हाथ में बीयर की बोतल लेकर बाहर आया…!
पोस्टमैन – बेटा, पापा घर में हैं…?
लड़का – आपको मुझे देख के लगता है कि पापा घर पर होंगे…!

4

पप्पू – चायपत्ती और पति में क्या समानता है, जानते हो…?
गप्पू – नहीं… तुम ही बताओ…!
पप्पू – दोनों के ही भाग्य में ‘जलना’ और ‘उबलना’ लिखा है…
और वो भी औरतों के हाथों…!

5

एक औरत विधवा पेंशन का फॉर्म भरने गई…!
अधिकारी – कितना समय हो गया आपके पति को गुजरे…?
महिला – वो तो अभी घर पर हैं…!
अधिकारी – फिर फॉर्म क्यों भर रही हैं आप…?
महिला – साहब, सरकारी काम में समय तो लगता है ना…!
जब तक होगा, तब तक मर ही जाएंगे…!

6

मास्टर जी – तुमने कभी कोई नेक काम किया है…?
पप्पू – हां सर, किया है…!
मास्टर जी – कौन सा…?
पप्पू – एक बार एक बुजुर्ग आराम से घर जा रहे थे,
मैंने उनके पीछे कुत्ता लगा दिया…
जल्दी पहुंच गए…!

7

दो दोस्त बात कर रहे थे…!
यार कल रात घर देर से पहुंचा, बेल बजाई
पर बीवी ने दरवाजा खोला ही नहीं,
पूरी रात सड़क पर गुजारनी पड़ी…!
दोस्त – फिर सुबह बीवी की खबर ली कि नहीं…?
दूसरा दोस्त – अरे नहीं यार…
सुबह याद आया कि बीवी तो मायके गई है
और चाबी मेरी जेब में ही थी…!

8

एक बुजुर्ग व्यक्ति – बेटा कैसे हो…?
बच्चा – ठीक हूं…!
बुजुर्ग – पढ़ाई कैसी चल रही है…?
बच्चा – बिल्कुल आपकी जिंदगी की तरह…!
बुजुर्ग – मतलब…?
बच्चा – भगवान भरोसे…

9

एक सर्वे में पुरुषों से पूछा गया –
क्या 40 के बाद गर्लफ्रेंड रखनी चाहिए…?
97 फीसदी पुरुषों का कहना था- नहीं,
40 गर्लफ्रेंड काफी होती हैं…!

10

उर्दू के टीचर ने सवाल पूछा – ‘नाकाम इश्क’ और ‘मुकम्मल इश्क’ में क्या फर्क होता है…?
छात्र ने जवाब दिया – ‘नाकाम इश्क’ बेहतरीन शायरी करता है,
गजल गाता है, पहाड़ों में घूमता है, उम्दा शराब पीता है।
और ‘मुकम्मल इश्क’ सब्जी के साथ मुफ्त में धनिया कैसे मिले, रास्ते से ब्रेड लाते और दाल में नमक ज्यादा के फेर में दम तोड़ देता है।

11

पिता (अपनी बेटी से) – बेटी, पहले तुम मुझे पापा बुलाती थी,
अब डैड क्यों कहने लगी हो…?
बेटी – वो ‘पापा’ बोलने से मेरी लिपस्टिक खराब हो जाती है ना…!

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button