MP Patwari News : एमपी में पटवारियों को पांच महीनों से वेतन-भत्तों के लाले
MP Patwari News : मप्र पटवारी संघ बैतूल द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन राजस्व महा अभियान 2.0 एवं ई- डायरी के संबंध में था। ज्ञापन में पटवारियों की समस्याएं बताते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की गई है। इसमें सबसे बड़़ी समस्या यह सामने आई कि बीते 5 महीनों से पटवारियों को वेतन-भत्ते तक के लाले पड़े हैं।
MP Patwari News : मप्र पटवारी संघ बैतूल द्वारा बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम से कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन राजस्व महा अभियान 2.0 एवं ई- डायरी के संबंध में था। ज्ञापन में पटवारियों की समस्याएं बताते हुए उनकी समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की गई है। इसमें सबसे बड़़ी समस्या यह सामने आई कि बीते 5 महीनों से पटवारियों को वेतन-भत्ते तक के लाले पड़े हैं।
इस विषय में संघ के बैतूल जिला अध्यक्ष जितेन्द्र पंवार ने बताया कि राजस्व महाअभियान प्रशासन द्वारा चलाये जाते हैं। राजस्व अभियान में संपूर्ण कार्य करने का सबसे अधिक श्रेय पटवारी को जाता है। अभियान के समय राजस्व मंत्री के द्वारा शुरुआत में ही कहा था कि अभियान सफल करो, आपकी सारी मांगें पूरी होगी। मांगें पूरी होनी तो दूर हड़ताल अवधि का वेतन भी आज तक नहीं मिला है।
तत्काल किया जाएं भुगतान
उपाध्यक्ष अवधेश वर्मा और संजय मोरे ने कहा कि मुख्यमंत्री के काल में पटवारियों को गत पांच महीनों से वेतन भत्तों के लाले पड़े हैं। प्रदेश के किसी भी पटवारी को इन पांच महीनों के संपूर्ण वेतन भत्ते प्राप्त नहीं हैं। तत्काल उक्त वेतन भत्तों को दिया जाए।
- Read Also : Ghodadongari News : सस्पेंड सीएमओ के घर पहुंची फाइलें, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने बनाया पंचनामा
तहसीलों में नहीं बुलाया जाएं
प्रांतीय प्रवक्ता विवेक मालवीय और उपाध्यक्ष कांता परते ने कहा कि अभियान के दौरान पटवारियों की मुख्यालय में रहने के निर्देश है, इसलिए अभियान के दौरान तहसीलों में नहीं बुलाया जाए। समीक्षा बैठकें कार्यालयीन समय में ऑनलाइन कराई जाएं क्योंकि पटवारियों में एक तिहाई संख्या महिला पटवारियों की है और कहीं भी मुख्यालयों में पटवारियों के आवास की व्यवस्था नहीं है।
- Read Also : Collector’s Power : कलेक्टर हो तो ऐसे, किया कुछ ऐसा कि चुटकियों में देना पड़ा स्कूल को टीसी
अवकाश के दिनों में कार्य नहीं
सचिव सुभाष पंवार ने कहा कि प्रशासन के द्वारा कार्यालयीन समय प्रात: 10 से 6 बजे तक किया गया है। इसी अवधि में पटवारियों से भी कार्य लिया जाए। शनिवार व रविवार अवकाश के दिनों में समीक्षा बैठक अथवा अन्य कार्य नहीं लेने चाहिए।
- Read Also : King Cobra Viral Video : घर के पास पेड़ पर बैठा था 12 फीट का किंग कोबरा, देखते ही फूल गए हाथ-पांव
आधुनिक मोबाइल प्रदान करें
कोषाध्यक्ष जगन्नाथ कुमरे और सह सचिव यशवंत वटके ने कहा कि पटवारियों को आधुनिक मोबाईल दिया जाय, जिससे सुविधाजनक तरीके से किसानों के कार्य कर सके। साथ ही लैपटॉप की राशि बढ़ाकर 75000 की जाएं।
मुक्त करें परीविक्षा अवधि से
महासचिव मितेश घानेकर सीपीसीटी उत्तीर्ण सभी पटवारियों को परीविक्षा अवधि से मुक्त कर उनके इंक्रीमेंट लगाए जाएं। बाकी को एक वर्ष का अतिरिक्त समय दिया जाएं।
उसी जिले में दें पदोन्नति
प्रवक्ता मुकेश यादव ने कहा कि वेतनमान संशोधित कर, समयमान वेतन विसंगति दूर करें एवं प्रदेश में डीपीसी के माध्यम से उसी जिले में पटवारियों की पदोन्नति राजस्व निरीक्षक के पद पर अभिलम्ब की जाए। इसके साथ ही पटवारी संवर्ग से नायब तहसीलदार परीक्षा विभागीय आधार पर तत्काल आयोजित कराई जाएं। मुख्यमंत्री की घोषणानुसार नवोदित पटवारियों को 100 प्रतिशत वेतन दिया जाएं। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।