MP Pensioners Demand : पेंशनर बोले- अन्य राज्यों की तरह उम्र के साथ बढ़ाई जाएं पेंशन
MP Pensioners Demand : प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की जिला शाखा बैतूल ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 24 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम कलेक्टर बैतूल को नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एक सैकड़ा से अधिक पेंशनर्स कर्मचारी भवन बैतूल में एकत्रित हुए और जनसभा में अपनी मांगों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। इसके बाद रैली निकाल कर पेंशनर्स कलेक्ट्रेट पहुंचे।
MP Pensioners Demand : प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश की जिला शाखा बैतूल ने प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर 24 जुलाई को मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम कलेक्टर बैतूल को नौ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एक सैकड़ा से अधिक पेंशनर्स कर्मचारी भवन बैतूल में एकत्रित हुए और जनसभा में अपनी मांगों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। इसके बाद रैली निकाल कर पेंशनर्स कलेक्ट्रेट पहुंचे।
पेंशनर्स की प्रमुख मांगों में केंद्रीय तिथि से महंगाई राहत स्वीकृत करना, धारा 49/6 समाप्त करना और आयु वृद्धि के साथ अतिरिक्त पेंशन वृद्धि स्वीकृत करना शामिल हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश और राजस्थान की तर्ज पर 65 वर्ष पर 5 प्रतिशत, 70 वर्ष पर 10 प्रतिशत, 75 वर्ष पर 15 प्रतिशत और 80 वर्ष से अधिक आयु होने पर 20 प्रतिशत की अतिरिक्त पेंशन वृद्धि की मांग की है।
आयुष्मान योजना का लाभ भी मांगा
पेंशनर्स ने आयुष्मान योजना का लाभ और नि:शुल्क स्वास्थ्य बीमा योजना लागू करने की भी मांग की है। इसके अलावा, 30 जून को सेवानिवृत्त हुए पेंशनर्स को बिना न्यायालय में प्रकरण दर्ज किए वेतन वृद्धि का लाभ देने की मांग की गई है। केंद्र सरकार की तरह अविवाहित बेटी, विधवा और परित्यकता बेटी को आजीवन परिवार पेंशन स्वीकृत करने की मांग की गई है।
- Read Also : funny Jokes in hindi : बॉस के चुटकुले पर पूरी टीम हंसने लगी, लेकिन पप्पू नहीं हंसा… पढ़ें मजेदार जोक्स
अर्जित अवकाश प्रकरणों का नकदीकरण
आदिमजाति कल्याण विभाग के शिक्षकों को शुरू सेवा तिथि से पूर्ण वेतनमान लागू करने और अर्जित अवकाश प्रकरणों का नगदीकरण सुगमतापूर्वक करने की मांग की गई है। ज्ञापन में छठे और सातवें वेतनमान पुनरीक्षण के 27 और 32 माह के एरियर की अदायगी भी प्रमुख मांगों में शामिल हैं।
जीवनशैली को सुधारने यह जरुरी
जनसभा में पेंशनर्स ने अपनी मांगों को रखते हुए कहा कि यह सभी मांगें उनकी जीवनशैली को सुधारने और उनकी आर्थिक स्थिरता को बनाए रखने के लिए आवश्यक हैं। पेंशनर्स एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि सरकार उनकी मांगों को जल्द से जल्द स्वीकार करेगी और उन्हें राहत प्रदान करेगी।
- Read Also : PM Swanidhi Yojana : छोटे कारोबारियों की लगेगी लॉटरी, मोहन सरकार बढ़ा रही इस योजना की राशि
सरकार पर अनदेखी का आरोप
मध्यप्रदेश सरकार पर पेंशनर्स ने उपेक्षा का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सरकार सबका साथ, सबका विकास के नारे को भूल चुकी है और पेंशनर्स की समस्याओं को नजरअंदाज कर रही है। संविधान में सबको समानता का अधिकार है, लेकिन प्रशासनिक अधिकारी और एमपी, एमएलए के वेतन भत्ते बिना मांग के बढ़ जाते हैं, वहीं पेंशनर्स को ज्ञापन सौंपकर महीनों इंतजार करना पड़ता है।
- Read Also : Betul Ki Badahal Sadak : ख्वाब थे चमचमाती सड़क के, यहां कीचड़ से लथपथ होकर करना पड़ रहा सफर
पूरे प्रदेश में किया गया आंदोलन
प्रोग्रेसिव पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश के आह्वान पर पूरे मध्यप्रदेश के 55 जिलों और उनके समस्त ब्लॉक तथा तहसील शाखाओं में पेंशनर्स एसोसिएशन ने 9 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। पेंशनर्स का मानना है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उनकी न्यायोचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेंगे।