Eklavya School Bharti 2024 : अब यह भर्ती संदेह के घेरे में, लगे यह गंभीर आरोप
Eklavya School Bharti 2024 : एकलव्य विद्यालयों की रेगुलर टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती 2024 भी संदेह के घेरे में आ गई है। इस भर्ती में गड़बड़ियों के आरोप अतिथि शिक्षकों ने लगाए हैं। साथ ही बैतूल कलेक्टर ऑफिस में एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस भर्ती प्रक्रिया में हस्तक्षेप की मांग की है।
Eklavya School Bharti 2024 : एकलव्य विद्यालयों की रेगुलर टीचिंग और नॉन टीचिंग भर्ती 2024 भी संदेह के घेरे में आ गई है। इस भर्ती में गड़बड़ियों के आरोप अतिथि शिक्षकों ने लगाए हैं। साथ ही बैतूल कलेक्टर ऑफिस में एकजुट होकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस भर्ती प्रक्रिया में हस्तक्षेप की मांग की है।
एकलव्य विद्यालय अतिथि शिक्षक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार अकोले के नेतृत्व में सैकड़ों अतिथि शिक्षक कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और भर्ती प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया।
ज्ञापन के माध्यम से अतिथि शिक्षकों ने बताया कि टीचिंग और नॉन टीचिंग की रेगुलर भर्ती राष्ट्रीय स्तर पर नेस्ट्स दिल्ली द्वारा की गई। लेकिन केवल कुछ विशेष राज्यों के उम्मीदवारों का चयन हुआ है। यह भर्ती प्रक्रिया में गड़बड़ी का स्पष्ट संकेत है।
हरियाणा के 43 उम्मीदवार
उन्होंने बताया कि जिन राज्यों में नीट में गड़बड़ियां पाई गई हैं, केवल उन्हीं राज्यों के कैंडिडेट्स का चयन हुआ है। उदाहरण के तौर पर तेलंगाना राज्य के 47 जेएसए नॉन टीचिंग कैंडिडेट्स में से 43 हरियाणा राज्य के हैं, जो चयन प्रक्रिया पर सवाल खड़े करता है।
- Read Also : guest teacher appointment : अतिथि शिक्षक नियुक्ति को लेकर दिशा-निर्देश जारी, ऐसी रहेगी व्यवस्था
नहीं हुई मेरिट लिस्ट जारी
अतिथि शिक्षकों का आरोप है कि भर्ती परीक्षा में ना तो मेरिट लिस्ट जारी की गई और ना ही कैंडिडेट्स का रिजल्ट घोषित किया गया। सीधे रोल नंबर जारी करके कैंडिडेट्स की भर्ती कर ली गई, जो पूरी प्रक्रिया को संदेहास्पद बनाता है। उन्होंने प्रधानमंत्री से निवेदन किया है कि वे इस भर्ती को अपने संज्ञान में लाकर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच कराएं।
इन्होंने लगाए गड़बड़ी के आरोप
ज्ञापन सौंपते समय प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार अकोले, प्रदेश संगठन प्रभारी अनुग्रह बानसे, प्रदेश प्रवक्ता रोहित जैन, वीणा साहू, प्रशांत बनकर, दीपशिखा मालवीय और अनूप सोनी मौजूद रहे। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि वे अपने अधिकारों के प्रति सजग हैं और किसी भी अनियमितता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।