Betul Samchar : तबादला आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंचे बीएमओ, बोले- गलत तरह से हटाया
Betul Samchar : मुलताई के पूर्व बीएमओ डॉ. अभिनव शुक्ला का तबादला हीरापुर कर दिया गया था। जिसके बाद वे इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उनके द्वारा हाईकोर्ट में इस तबादले को निरस्त करने का आग्रह किया गया है।
Betul Samchar : मुलताई। मुलताई के पूर्व बीएमओ डॉ. अभिनव शुक्ला का तबादला हीरापुर कर दिया गया था। जिसके बाद वे इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उनके द्वारा हाईकोर्ट में इस तबादले को निरस्त करने का आग्रह किया गया है।
उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने उन्हें 7 दिन के भीतर सीएमएचओ के सामने अपना जवाब प्रस्तुत करने और फिर सीएमएचओ से 45 दिन में जवाब तलब किया है। डॉ. अभिनव शुक्ला का कहना है कि उनके द्वारा मुलताई में रहते हुए अच्छा काम किया गया है। इसके बावजूद भी छुट्टी पर होते हुए उन्हें बेवजह मुलताई से हटाया गया है। जिसके लिए उनके द्वारा हाईकोर्ट की शरण ली गई है।
डॉ. शुक्ला ने बताया कि 3 जुलाई से स्वास्थ्य खराब होने से वे मेडिकल अवकाश पर थे। कल उनके द्वारा मुलताई अस्पताल में फिर से ज्वाइन करते हुए हीरापुर के लिए रिलीविंग ली गई है।
- Read Also : video of jumping in sea : अटल सेतु पर कार से आया, उतरा और लगा दी छलांग, कैमरे में कैद दर्दनाक घटना
इधर यह बात सामने आई थी कि मुलताई के विधायक चंद्रशेखर देशमुख ने बीएमओ की गंभीर शिकायत सीएमएचओ और कलेक्टर से की थी। जिसमें उन पर व्यक्तिगत तौर पर आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद बीएमओ को मुलताई से हटाया गया था।
- Read Also : King Cobra Viral Video : दीदी के कद से दोगुनी थी किंग कोबरा की लंबाई, फिर भी चंद पलों में किया काबू
एक डॉक्टर दो जगह कैसे देंगे सेवाएं
पूर्व बीएमओ अभिनव शुक्ला ने हाईकोर्ट में यह तर्क रखा है कि उनके स्थान पर डॉक्टर पंचम सिंह को मुलताई का बीएमओ बनाया हुआ है। जो कि ब्लॉक के चांदबेहड़ा अस्पताल में भी पदस्थ हैं और उनके द्वारा मुलताई का प्रभार भी संभाला गया है। चिकित्सा एक आकस्मिक सेवा है। ऐसे में एक डॉक्टर दो जगह आखिरकार कैसे अपनी सेवाएं दे पाएंगे। इससे स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।