Action : बेसमेंट में पार्किंग की जगह चल रही थी दुकान, गुप्ता मॉल सील
Action : दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित एक मॉल को सील कर दिया गया है। फायर सेफ्टी ऑडिट न होने और बेसमेंट का पार्किंग के बजाय व्यवसायिक उपयोग करने पर यह कार्रवाई की गई।
Action : बैतूल। दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद अब मध्यप्रदेश में भी कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी कड़ी में आज बैतूल जिला मुख्यालय पर स्थित एक मॉल को सील कर दिया गया है। फायर सेफ्टी ऑडिट न होने और बेसमेंट का पार्किंग के बजाय व्यवसायिक उपयोग करने पर यह कार्रवाई की गई।
बैतूल के गंज क्षेत्र में स्थित गुप्ता माल को नगर पालिका और प्रशासन की संयुक्त टीम ने सोमवार शाम को सील किया। गुप्ता माल में सड़क किनारे तक सामग्री फैला दी जाती थी। जिससे आवागमन खासा प्रभावित हो रहा था।
पार्किंग में चल रही थी दुकान
नगर पालिका से भवन निर्माण की अनुमति प्राप्त करने के दौरान बेसमेंट में पार्किंग की जगह चिन्हित की गई थी। नगर पालिका, राजस्व और पुलिस की टीम सोमवार शाम को जब गुप्ता शापिंग माल में पहुंची तो बेसमेंट में दुकान का संचालन होता पाया गया। माल के संचालक से अग्नि सुरक्षा के उपायों के संबंध में जानकारी ली गई।
अग्रि सुरक्षा के उपाय अपर्याप्त
संचालक के पास शॉपिंग माल में अग्नि सुरक्षा के उपाय अपर्याप्त पाए गए। इसके साथ ही एनओसी भी नहीं पाई गई। नपा और प्रशासन की टीम ने माल को सील करने की कार्रवाई कर दी है। इस कार्रवाई से नगर के गंज और कोठीबाजार क्षेत्र में स्थित शॉपिंग माल, बड़े प्रतिष्ठानों और होटलों के संचालकों में हड़कंप मच गया है।
- Read Also : Baba Mahakal Ki Sawari : शान से निकली बाबा महाकाल की सवारी, पुलिस बैंड ने किया स्वाराभिषेक
फायर एनओसी का उल्लंघन
नगर पालिका के अधिकारियों के मुताबिक नगर में 49 लोगों को अग्नि सुरक्षा के उपाय करने के लिए नोटिस जारी किए गए हैं। गुप्ता माल के संचालक को भी नोटिस जारी किया गया था। मौके पर फायर एनओसी का उल्लंघन पाया गया है।
गुप्ता माल में पार्किंग का स्थान बेसमेंट में निर्धारित किया गया था। मौके पर निरीक्षण किया गया तो पाया कि बेसमेंट में दुकान का संचालन किया जा रहा था। शापिंग माल के संचालक ने फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट नहीं लिया है। इन अनियमितताओं को लेकर माल को सील करने की कार्रवाई कर दी गई है।