HVF Aprentis 2024 : एचवीएफ दे रहा अप्रेंटिस का मौका, पात्र उम्मीदवार जल्द करें आवेदन
HVF Aprentis 2024 : हैवी व्हीकल फैक्ट्री (HVF) चेन्नई द्वारा ग्रेज्युएट और डिप्लोमा कर चुके युवाओं को अप्रेंटिस का मौका दे रहा है। संस्थान द्वारा इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग फील्ड में अप्रेंटिस की निकाली गई है।
HVF Aprentis 2024 : हैवी व्हीकल फैक्ट्री (HVF) चेन्नई द्वारा ग्रेज्युएट और डिप्लोमा कर चुके युवाओं को अप्रेंटिस का मौका दे रहा है। संस्थान द्वारा इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग फील्ड में अप्रेंटिस की निकाली गई है। इच्छुक अभ्यर्थी एचवीएफ की आधिकारिक वेबसाइट https://ddpdoo.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 29 जुलाई से शुरू हो चुके हैं। इसकी अंतिम तिथि 19 अगस्त 2024 है।
किस कैटेगिरी में कितनी वैकेंसी
संस्थान द्वारा किस श्रेणी में कितने उम्मीदवारों को मौका दिया जाएगा तो नोटिफिकेशन में इसकी डिटेल दी है। जिसके मुताबिक कैटेगिरी-1 ग्रेज्युएट के लिए 110, कैटेगिरी-2 (डिप्लोमा टेक्रीशियन) के लिए 110 और कैटेरिरी-3 (नॉन इंजीनियरिंग ग्रेज्युएट) के लिए 100 पद है। इस तरह कुल 320 पदों के लिए अवसर है।
यह चाहिए शैक्षिक योग्यता
इस अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में ग्रेज्युएशन की डिग्री होना चाहिए। टेक्रीशियन में इंजीनियरिंग या टेक्रोलॉजी में फुल टाइम डिप्लोमा धारक आवेदन करने के योग्य है। इसके अतिरिक्त नॉन इंजीनियरिंग कैटेगिरी के लिए अभ्यर्थियों के पास बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीसीए की डिग्री होना चाहिए।
⇒ महत्वपूर्ण लिंक : OFFICIAL NOTIFICATION
आयु सीमा और स्टाइपेंड
इसके लिए आयु सीमा अप्रेंटिस नियमों के मुतबिक ही होना चाहिए। वहीं जहां तक स्टाइपेंड की बात है तो वह कैटेगिरी 1 और 3 के लिए 9000 प्रतिमाह और कैटेगिरी 2 के लिए प्रतिमाह 8000 रुपये निर्धारित है। ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष है।
कैसे किया जाएगा चयन
अभ्यर्थियों को पहले उनके प्राप्तांकों के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की सूची 26 अगस्त 2024 को आएगी।
यहां करें ऑनलाइन आवेदन
इस भर्ती में शामिल होने आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को पहले नेशनल वेब पोर्टल https://nats.education.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। वहां आधिकारिक नोटिफिकेशन में सभी कैटेगिरी के पदों पर लॉगइन करने का तरीका विस्तार से बताया है। चयनित उम्मीदवारों को संभवत: 9 से 11 सितंबर 2024 तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।