Crime File : साथ ले गया मंदिर और जबरन कर ली शादी, फिर किया बलात्कार
Crime File : बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र की एक युवती को महाराष्ट्र का युवक फैक्ट्री पहुंचाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। वह पहले अपने घर ले गया। अगले दिन फैक्ट्री ले जाने के बजाय मंदिर ले गया और जबरन शादी कर ली। इसके बाद उसे साथ बलात्कार किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Crime File : बैतूल। बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र की एक युवती को महाराष्ट्र का युवक फैक्ट्री पहुंचाने का झांसा देकर अपने साथ ले गया। वह पहले अपने घर ले गया। अगले दिन फैक्ट्री ले जाने के बजाय मंदिर ले गया और जबरन शादी कर ली। इसके बाद उसे साथ बलात्कार किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि थाना मोहदा क्षेत्र के एक ग्राम की युवती ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि वह काम करने के लिए अमरावती जाना चाहती थी। वह घर पर बिना बताए काम करने के लिए निकल गई थी। दामजीपुरा में उसे एक व्यक्ति मिला जिसने अपना नाम हरीश लाडोले बताया।
उसने कहा कि वह भी अमरावती की फैक्ट्री में काम करने जा रहा है। चलो, मैं तुम्हे छोड़ दूंगा। यह कहकर अपने साथ सिरजगांव अपने घर ले गया। अगले दिन फैक्ट्री ले जाने के बहाने मंदिर ले जाकर जबरन शादी कर ली। इसके बाद अपने घर ले जाकर रखा। जहां उसके साथ गलत काम किया।
पुलिस ने किया अपराध दर्ज
रिपोर्ट पर थाना मोहदा में असल अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी हरीश लाडोले निवासी सिरजगांव की तलाश शुरू की गई। अपराध गंभीर प्रकृति का होने से पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी के निर्देशन में एवं एसडीओपी भैंसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई।
- Read Also : Rudraksh Ke Labh : बड़े काम के होते हैं रूद्राक्ष, जानें कौनसा रूद्राक्ष देता है क्या फायदा
पुलिस को देख भागने लगा
पुलिस टीम को 31 जुलाई को मुखबिर की सूचना मिली कि आरोपी हरीश लाडोले दामजीपुरा के चौहान पेट्रोल पंप के पास खड़ा है और किसी का इंतजार कर रहा है। पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची जहां एक व्यक्ति पुलिस को देख कर भागने लगा। जिसे घेराबंदी कर मशक्कत से पकड़ा गया।
पूछताछ पर जुर्म किया कबूल
नाम पूछने पर उसने अपना नाम हरीश पिता भीमराव लाडोले उम्र 30 साल निवासी सिरजगांव अमरावती महाराष्ट्र का होना बताया। अपराध के संबंध में पूछताछ पर उसने जुर्म करना स्वीकार किया। जिसे मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार कर थाना लाया गया। उसे आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
- Read Also : funeral procession of bull : बैल की मौत पर शव यात्रा निकाली, खेत में किया दफन, धुआं कर जताया शोक
कार्यवाही में इनकी रही भूमिका
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, सहायक उप निरीक्षक बलीराम बम्हनेले, मुजफ्फर हुसैन, प्रधान आरक्षक सचिन, गायत्री, आरक्षक रमेश, प्रवेश, शंभू, सुरेंद्र, रेशम, अमोलक की विशेष भूमिका रही।