Betul Samachar : कंडम हुए यह भवन-दुकान, कलेक्टर ने दिए ढहाने के आदेश
Betul Samachar : बैतूल कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मुलताई तहसील के 40 वर्ष पुराने 17 दुकान वाले कॉम्प्लेक्स भवन को कंडम घोषित किया गया है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुके इस कॉम्प्लेक्स भवन को गिराया जाएगा।
Betul Samachar : बैतूल कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा मुलताई तहसील के 40 वर्ष पुराने 17 दुकान वाले कॉम्प्लेक्स भवन को कंडम घोषित किया गया है। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के आधार पर क्षतिग्रस्त और जर्जर हो चुके इस कॉम्प्लेक्स भवन को गिराया जाएगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा भवन के जीर्ण-शीर्ण होने से इसे कंडम घोषित करते हुए दुर्घटना की आशंका को देखते हुए गिराने की अनुमति चाही गई थी। उक्त भवन लगभग 40 वर्ष पुराना है और औसत आयु भी 40 वर्ष के समकक्ष है।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बैतूल के प्रस्ताव के अनुसार मां ताप्ती सरोवर मेन रोड साईड स्थित 17 दुकान वाले काम्पलेक्स भवन नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद मुलताई के नियंत्रण में है।
अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (भ.स.) उपसंभाग मुलताई, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मुलताई एवं अनुविभागीय अधिकारी मुलताई की उपस्थिति में भवन को गिराया जाएगा। कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग बैतूल भवन की उपयोगी सामग्री की नीलामी कर राशि शासन मद में जमा की जाएगी।
- Read Also : funeral procession of bull : बैल की मौत पर शव यात्रा निकाली, खेत में किया दफन, धुआं कर जताया शोक
प्राथमिक शाला भवन भी होगा जमींदोज
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा मुलताई की ग्राम पंचायत माथनी में पुराना प्राथमिक शाला भवन जीर्ण-शीर्ण होने से भवन को कंडम घोषित करते हुए इसे गिराए जाने की स्वीकृति दी गई है। उक्त भवन 44 वर्ष पुराना है तथा भवन की औसत आयु 40 वर्ष से अधिक है।
उक्त भवन विकासखंड शिक्षा अधिकारी मुलताई के नियंत्रण में है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुलताई एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग (भ.स.) उपसंभाग मुलताई की उपस्थिति में गिराया जाएगा।
जर्जर लिपिक भवन हुआ जीर्ण शीर्ण
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा भैंसदेही परिक्षेत्र में स्थित क्षतिग्रस्त लिपिक भवन जीर्ण-शीर्ण होने से कंडम घोषित करते हुए भवन को गिराए जाने की स्वीकृति दी गई है। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बैतूल के प्रस्ताव के अनुसार भवन वनमंडलाधिकारी दक्षिण बैतूल (सामान्य) के नियंत्रण में है। भवन लगभग 72 वर्ष पुराना है, जो औसत आयु 40 वर्ष से अधिक है।
इसी तरह एक अन्य आदेश में कलेक्टर ने वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर भैंसदेही स्थित पुराना परिक्षेत्र सहायक क्षतिग्रस्त जर्जर भवनों को कंडम घोषित करते हुए गिराए जाने की स्वीकृति दी है।
यह भवन 74 वर्ष पुराना है, जो औसत आयु 40 वर्ष से अधिक है। जनहानि को देखते हुए कंडम भवनों को उप वनमंडलाधिकारी भैंसदेही सामान्य, परिक्षेत्र अधिकारी भैंसदेही (सामान्य) एवं अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि (भ.स.) उपसंभाग भैंसदेही की उपस्थिति में गिराया जाएगा।
कुकरू का यह भवन 80 साल पुराना
कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने भैंसदेही विकासखंड के आदिवासी बालक आश्रम परिसर कुकरू ब्लॉक भैंसदेही में स्थित जीर्ण-शीर्ण पुराना भवन को कंडम घोषित करते हुए भवन को गिराए जाने की अनुमति दी गई है। भवन 80 वर्ष पुराना है, जबकि भवन की औसत आयु 40 वर्ष से अधिक है।
कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग बैतूल के प्रस्ताव के अनुसार भैंसदेही के कुकरू ब्लॉक स्थित पुराना भवन सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग बैतूल के नियंत्रण में है। विकासखंड शिक्षा अधिकारी भैंसदेही एवं अनुविभागीय अधिकारी लो.नि.वि. (भ.स.) उपसंभाग भैंसदेही की उपस्थिति में भवन को गिराया जाएगा।