UGC NET Exam Date : यूजीसी नेट के 83 विषयों की परीक्षा तिथियां हुईं जारी
UGC NET Exam Date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के पेपरों की तिथियां जारी कर दी है। विषयवार प्रश्र पत्र की जारी इन तिथियों के अनुसार यह परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा 4 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में संचालित होगी।
UGC NET Exam Date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के पेपरों की तिथियां जारी कर दी है। विषयवार प्रश्र पत्र की जारी इन तिथियों के अनुसार यह परीक्षा 21 अगस्त से शुरू होगी। परीक्षा 4 सितंबर तक चलेगी। परीक्षा दो शिफ्टों में सीबीटी मोड में संचालित होगी।
पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। घोषित किए गए टाइम टेबल के अनुसार अंग्रेजी विषय का प्रश्र पत्र 21 जून को पहली और दूसरी शिफ्ट में होगा। हिंदी का प्रश्र पत्र 26 अगस्त को दो शिफ्टों में होगा।
इसी तरह इतिहास का प्रश्र पत्र 29 अगस्त को दो शिफ्टों में होगा। कॉमर्स का 3 सितंबर को, राजनीति शास्त्र का 4 सितंबर कोए कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस का 23 अगस्त को, फिलॉसफी का 26 अगस्त का और लोक प्रशासन का प्रश्र पत्र 22 अगस्त को दो शिफ्टों में होगा। यूजीसी नेट की डेट शीट आगे दी गई लिंक पर क्लिक कर देखी जा सकती है… यूजीसी नेट डेट शीट
एग्जाम सिटी की डिटेल्स इस दिन
एनटीए ने फिलहाल केवल विषयवार टाइम टेबल घोषित किया है। अभी एग्जाम सिटी मतलब यह परीक्षाएं किन शहरों में होगी, इसकी घोषणा नहीं की है। एनटीए ने इस बारे में भी स्पष्ट कर दियाप है। एनटीए के अनुसार एग्जाम सिटी की डिटेल्स परीक्षाएं शुरू होने के 10 दिन पहले घोषित कर दी जाएगी।
- Read Also : GDS Vacancy 2024 : डाक विभाग कर रहा 44 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
एक बार हो चुकी है यह परीक्षा
गौरतलब है कि यूजीसी नेट की परीक्षा एक बार 18 जून को हो चुकी है। हालांकि पेपर लीक होने के संदेह में इसे रद्द कर दी गई थी। उस समय देश के 317 शहरों में परीक्षा हुई थी। जिसमें 1205 केंद्रों में 11.21 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 81 फीसद शामिल हुए थे।
इसलिए होती है यह परीक्षा
इस परीक्षा का आयोजन देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर रिसर्च फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसरों के चयन के लिए होता है। इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार होता है। इस बार से पीएचडी में एंट्रेंस के तौर पर भी यूजीसी नेट स्कोर स्वीकार किया जाएगा।