Govt Job : सरकारी बैंकों में 5351 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू
Govt Job : विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन बैंकों में कुल 5351 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Govt Job : विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO), मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) और स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन बैंकों में कुल 5351 पदों पर भर्ती की जानी है। इसके लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 21 अगस्त तक चलेगी।
आवेदन शुल्क और परीक्षा तिथि
पीओ भर्ती के लिए प्री एग्जाम अक्टूबर और एसओ भर्ती का प्री एग्जाम नवंबर माह में होगा। वहीं परीक्षा शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग को 850 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा। एससी-एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को 175 रुपये शुल्क अदा करना होगा।
यह चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए स्नातक डिग्री अनिवार्य है। पीओ के लिए जहां किसी भी विषय में स्नातक डिग्री चाहिए तो वहीं एसओ के लिए संबंधित विषय या स्ट्रीम में स्नातक डिग्री चाहिए।
आयु सीमा की स्थिति
दोनों ही परीक्षाओं के लिए आयु 1 अगस्त 2024 को 20 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
- Read Also : hauli hauli song : खेल खेल में का गाना हौली हौली हो रहा ट्रेंड, कोरियन म्यूजिक बैंड बीटीएस का वीडियो वायरल
ऐसी रहेगी चयन की प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए 3 स्तरीय परीक्षण होगा। सबसे पहले प्रीलिम्स परीक्षा होगी। इसके बाद मेन्स और फिर अंत में साक्षात्कार लिया जाएगा।
चयन पर इतना मिलेगा वेतन
चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 52 हजार से लेकर 55 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जाएगा।
इन बैंकों में की जाएगी नियुक्ति
चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति बैंक ऑफ बड़ोदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, यूको बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में की जाएगी।
- Read Also : GDS Vacancy 2024 : डाक विभाग कर रहा 44 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती, बिना परीक्षा मिलेगी नौकरी
महत्वपूर्ण लिंक्स
⇒ IBPS PO के लिए ऑनलाइन आवेदन और ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए लिंक : यहाँ क्लिक करें
⇒ IBPS MO के लिए ऑनलाइन आवेदन और ऑफिसियल नोटिफिकेशन के लिए लिंक : यहाँ क्लिक करें
- Read Also : Ganesh Pujan Ka Mahatva : शुभ कार्यों में क्यों करते हैं सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा-अर्चना..?
इस तरह करें ऑवेदन
⇒ सबसे पहले आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाएं।
⇒ यहां सबसे पहले रजिस्टर करें और यूजर आईडी बनाएं।
⇒ आईबीपीएस एसओ/पीओ भर्ती के विकल्प पर क्लिक करें।
⇒ इसके बाद एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
⇒ यहां मांगी गई अपनी सभी डिटेल्स दर्ज करें।
⇒ इसके बाद आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
⇒ फीस जमा करके फॉर्म को सबमिट कर दें।
⇒ इसके बाद प्रिंट आउट लेकर रख लें।
⇒ इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन जमा हो जाएगा।