Betul News : लंबित शिकायतों का दो दिनों में करें 75% निराकरण : कलेक्टर

Betul News : बैतूल कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायतों का आगामी दो दिनों में 75 प्रतिशत निराकरण किए जाने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

Betul News : लंबित शिकायतों का दो दिनों में करें 75% निराकरण : कलेक्टर

Betul News : बैतूल कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज लंबित शिकायतों का आगामी दो दिनों में 75 प्रतिशत निराकरण किए जाने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों में गंभीरता एवं अति संवेदनशीलता के साथ काम करें और शिकायतों के निराकरण में तेजी लाए। सभी विभागों के अधिकारी विजन डॉक्यूमेंट की सूची तैयार करें।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी सोमवार को टीएल बैठक में सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अक्षत जैन, संयुक्त कलेक्टर मकसूद अहमद सहित अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

एसडीएम करें कार्यों का निरीक्षण

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए चलाए जा रहे राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, नक्शा दुरुस्तीकरण प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम से अपने-अपने तहसील में राजस्व महाअभियान 2.0 के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें।

जीर्ण-शीर्ण भवनों का करें निरीक्षण

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिले में सार्वजनिक स्थानों पर स्थित जीर्ण-शीर्ण भवनों को देखें, उनमें से जो भवन गिराने योग्य हैं, उन्हें गिराने की कार्यवाही निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए शुरू करें। इसके अलावा अधिकारी सड़कों व पुल-पुलियाओं का नियमित निरीक्षण करें।

वाहनों की जीपीएस मैपिंग की जाएं

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेस-2 के अंतर्गत मल कीचड़ प्रबंधन एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्रामीण शहरी अभिसरण के लिए कहा कि ग्रामों से संग्रहित प्लास्टिक अपशिष्ट को अनुबंधित एमआरएफ तक पहुंचाने की व्यवस्था कर कचरे की मात्रा का संधारण करेंं। संलग्न मेकेनिकल मल कीचड़ वाहनों के हेल्पलाइन नम्बरों को सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कर अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए।

दूरी के आधार पर शुल्क निर्धारित

बैठक में मल कीचड़ प्रबंधन एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन हेतु जिला पंचायत बैतूल द्वारा 1335 ग्रामों की कार्ययोजना बनाते हुए संबंधित नगरीय निकायों को प्रस्तुत की गई है। जिस पर नगरीय निकाय द्वारा दूरी के आधार पर उपलब्ध एफएसटीपी/एमआरएफ की क्षमता का आकलन करते हुए शुल्क का निर्धारण किया गया है।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने मल कीचड़ वाहन का हेल्पलाइन नम्बर एवं वाहनों की जीपीएस मेपिंग करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिमाह एफएसएम एवं पीडब्ल्यूएम से प्राप्त होने वाले स्लज एवं कचरे का आकलन कर जनपद पंचायत को अवगत कराने हेतु रिकार्ड संधारित करें।

दीवारों पर हों सकारात्मक स्लोगन

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों को शासकीय कार्यालयों में प्रेरक व सकारात्मक स्लोगन दीवारों पर अंकित कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी जिला अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और उसका निरीक्षण प्रतिवेदन भी जारी करें। इसके अलावा जिले के शासकीय छात्रावासों का हर माह नियमित रूप से निरीक्षण किए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की तैयारी

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर गरिमापूर्ण ढंग से कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय सहित सभी स्थानों, शासकीय कार्यालयों और सार्वजनिक भवनों पर 15 अगस्त को रौशनी की जाए।

सभी अधिकारी- कर्मचारी कार्यालयों में ध्वजारोहण के बाद मुख्य समारोह में सपरिवार अनिवार्य रूप से भाग लेंगे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के लिये मुख्य नगर पालिका अधिकारी को आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button