Police Transfer List : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, टीआई से लेकर आरक्षक तक के तबादले

Police Transfer List : बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने सोमवार को महकमे में अधिकारियों और कर्मचारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। इसमें निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक प्रभावित हुए हैं। कुल 39 पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। इसमें बीते माह माह हुए 2 थाना प्रभारियों के स्थानांतरण निरस्त भी किए गए हैं।

Police Transfer List : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, टीआई से लेकर आरक्षक तक के तबादले

Police Transfer List : बैतूल एसपी निश्चल झारिया ने सोमवार को महकमे में अधिकारियों और कर्मचारियों की पदस्थापना में फेरबदल किया है। इसमें निरीक्षक से लेकर आरक्षक तक प्रभावित हुए हैं। कुल 39 पुलिस अधिकारियों से लेकर कर्मचारियों को इधर से उधर किया गया है। इसमें बीते माह माह हुए 2 थाना प्रभारियों के स्थानांतरण निरस्त भी किए गए हैं।

जारी आदेश में 25 दिन पहले आठनेर के थाना प्रभारी बनाए गए कार्यवाहक निरीक्षक विष्णु प्रसाद मौर्य को लाइन अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर निरीक्षक बबीता उइके को आठनेर थाने की कमान सौंपी गई है। वे फिलहाल महिला थाना की प्रभारी थीं।

इसके अलावा 16 जुलाई को जारी आदेश में स्थानांतरित किए गए मुलताई थाना प्रभारी राजेश सातनकर और बैतूल गंज थाना प्रभारी रविकांत डेहरिया के स्थानांतरण आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। अब श्री सातनकर मुलताई और श्री डेहरिया गंज थाना प्रभारी बने रहेंगे।

इन उप निरीक्षकों का तबादला

इनके अलावा स्थानांतरित किए उप निरीक्षकों और कार्यवाहक उप निरीक्षकों में उत्तम नंदन मसतकार को बैतूलबाजार से चौकी प्रभारी दुनावा, दिलीप यादव गंज से चौकी प्रभारी भीमपुर, संतोष सिंह नागवे कंट्रोल रूम से चौकी प्रभारी दामजीपुरा, नीरज खरे चौकी प्रभारी दुनावा से थाना मुलताई, बलराम यादव भीमपुर से आमला, नरेंद्र उइके कंट्रोल रूम से आमला, भानुप्रताप सिंह बुंदेला कोतवाली से मुलताई स्थानांतरित किए गए हैं।

उप निरीक्षक पंचम सिंह उइके जिविशा से कोतवाली, दयाशंकर सिंह कोतवाली से शाहपुर, वाहिद खान आमला से कोतवाली, कन्हैयालाल गंजाम लाइन से सारणी, रणधीर सिंह राजपूत डीसीबी से गंज, रामस्वरूप रघुवंशी डीसीआरबी से बैतूलबाजार और विनोद मालवीय जिविशा से मुलताई स्थानांतरित किए गए हैं।

स्थानांतरित सहायक उप निरीक्षक

स्थानांतरित किए गए सहायक उप निरीक्षक और कार्यवाहक सहायक उप निरीक्षकों में रमेश कुमार धुर्वे चोपना से रक्षित केंद्र, मुलायम सिंह मौर्य चिचोली से शाहपुर, मुज्जफर हुसैन मोहदा से चिचोली, रामदयाल बर्मन रक्षित केंद्र से आठनेर, निखलेश कुमार ठाकुर शाहपुर से चिचोली, राजकुमार पहाड़े आमला से मोहदा, कोमल प्रसाद खेड़ले रक्षित केंद्र से यातायात थाना स्थानांतरित किए गए हैं।

आठ हवलदारों का तबादला

जारी आदेश में प्रधान आरक्षकों को भी स्थानांतरित किया है। इनमें रोहित टेकाम मोहदा से यातायात, सविता पवार अजाक से आठनेर, ललिता परते महिला थाना से चिचोली, शुभम चौबे रक्षित केंद्र से कोतवाली, बसंत उइके सारणी से आमला, गीता मरावी महिला थाना से गंज, शांता बर्डे अजाक से कोतवाली, नरेंद्र कुमार साहू कोतवाली से अजाक थाना स्थानांतरित किए गए हैं।

आधा दर्जन आरक्षक इधर से उधर

इसके साथ ही आधा दर्जन आरक्षकों को भी इधर से उधर किया गया है। इनमें दुर्गेश ठाकुर आमला से सारणी, अमित बुनकर चोपना से रक्षित केंद्र, हीरालाल रक्षित केंद्र से सारणी, दुर्गेश चौरे गंज से यातायात, रोहित मारन रक्षित केंद्र से शाहपुर, किशोर कुमार साहू आठनेर से रक्षित केंद्र भेजे गए हैं।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button