Rapist Arrested : बलात्कार के मामलों में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Rapist Arrested : बैतूल जिले में बलात्कार के 3 मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साईंखेड़ा, मोहदा और कोतवाली बैतूल पुलिस द्वारा की गई है। आरोपियों को जेल भिजवा दिया गया है। दो मामलों में नाबालिगों से बलात्कार किया गया था।

Rapist Arrested : बलात्कार के मामलों में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Rapist Arrested : बैतूल जिले में बलात्कार के 3 मामलों में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी साईंखेड़ा, मोहदा और कोतवाली बैतूल पुलिस द्वारा की गई है। आरोपियों को जेल भिजवा दिया गया है। दो मामलों में नाबालिगों से बलात्कार किया गया था।

थाना साईंखेड़ा में 24 मई को फरियादी द्वारा अपनी पुत्री के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में रिपोर्ट की गई थी। रिपोर्ट पर थाना साईंखेड़ा में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। अपहर्ता की तलाश हेतु थाना साईंखेड़ा पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किये गये।

इंदौर से किया गया बरामद

अपहर्ता की तलाश के दौरान मुखबिर द्वारा अपहर्ता के इंदौर में होने की सूचना मिली। इस पर थाना साईंखेड़ा पुलिस द्वारा अपहर्ता की तलाश हेतु एक टीम गठित कर इंदौर रवाना की गई। अपहर्ता को इंदौर से दस्तयाब किया गया।

पीड़िता ने यह दी जानकारी

अपहर्ता से पूछताछ के दौरान उसने अपने कथन में बताया कि आरोपी यश साहू द्वारा शादी का लालच देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। फिर उसे बहला फुसलाकर कर इंदौर ले गया। वहां आरोपी यश साहू द्वारा अपहर्ता की मर्जी के बिना जबरदस्ती उसके साथ कई बार गलत काम किया।

इन धाराओं के तहत मामला दर्ज

पीड़िता के कथनों के आधार पर प्रकरण में इजाफा कर धारा 366ए, 450, 376(2)(एन) भादंवि और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया। आरोपी यश पिता गुरू उर्फ गुरूप्रसाद साहू उम्र 21 साल निवासी रतनगंज तीसरा नागौबा मंदिर थाना नागपुरी गेट जिला अमरावती महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर न्यायालय मुलताई के समक्ष पेश किया गया है ।

महिला के साथ किया दुराचार

Rapist Arrested : बलात्कार के मामलों में 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

थाना मोहदा अंतर्गत आने वाले एक ग्राम की एक महिला द्वारा 03 अगस्त को रिपोर्ट की गई कि गांव के ही रहने वाले अनिल चौहान द्वारा उसके साथ गलत काम किया गया है। आरोपी अनिल चौहान की गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थानों पर आरोपी की तलाश की गई। जिसके फल स्वरुप आरोपी अनिल पिता गुलाब चौहान निवासी चिल्लौर को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

दुष्कर्म के बाद शादी से इंकार

थाना कोतवाली बैतूल में 1 अगस्त को फरियादिया ने रिपोर्ट की कि उनको शादी का झांसा देकर राहुल सैलूकर के द्वारा नाबालिग होने का जानते हुये लगातार बुरा काम कर रहा था। शादी करने से मना करने की रिपोर्ट पर अपराध धारा 450, 376(2)(एन) भादंवि एवं 5एल, 6 पाक्सो एक्ट के तहत आरोपी राहुल सैलूकर पिता सुखलाल सैलूकर उम्र 26 साल निवासी ग्राम कोयलारी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया गया था।

कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा आरोपी की लगातार तलाश पतारसी की गई किन्तु आरोपी की कोई जानकरी नहीं लग रही थी। 5 अगस्त को मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी तितली चौराहा ब्रिज तरफ घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम को तत्काल रवाना किया गया। जहां आरोपी के मिलने पर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर न्ययालय पेश किया गया है।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button