MP Board Exam 2025 : माशिमं ने घोषित किया बोर्ड डीपीएसई परीक्षाओं का टाइम टेबल
MP Board Exam 2025 : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने वर्ष 2025 में होने वाली हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। इसके साथ ही विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। इस संबंध में सभी स्कूलों और प्रशिक्षण संस्थानों को सूचना भी भेज दी गई है।
MP Board Exam 2025 : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने वर्ष 2025 में होने वाली हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। इसके साथ ही विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) परीक्षा का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। इस संबंध में सभी स्कूलों और प्रशिक्षण संस्थानों को सूचना भी भेज दी गई है।
मंडल द्वारा जारी टाइम टेबल के अनुसार हाईस्कूल (10 वीं) परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी और 19 मार्च को समाप्त होगी। इसी तरह हायर सेकंडरी परीक्षा 25 फरवरी से शुरू होगी और 25 मार्च को समाप्त होगी। इसी तरह डीपीएसई भी 25 फरवरी से प्रारंभ होगी और 6 मार्च को समाप्त होगी। (सभी परीक्षाओं के टाइम टेबल नीचे दिए गए हैं)
यह सभी परीक्षाएं सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। नियमित, स्वाध्यायी, दृष्टिहीन, मूकबधिर आदि दिव्यांग परीक्षार्थियों की परीक्षा भी एक ही तिथि, दिवस और समय पर संपन्न होगी। सभी परीक्षार्थियों को सुबह 8 बजे तक केंद्र पर उपस्थित होना होगा। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 15 मिनट पूर्व के पश्चात किसी भी छात्र को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
प्रायोगिक परीक्षाओं का समय
नियमित परीक्षार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में 10 फरवरी से 15 मार्च तक और स्वाध्यायी छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 27 फरवरी से 25 मार्च के बीच होगी।
NOTE : इन सभी परीक्षाओं के टाइम टेबल नीचे दी गई इमेज में देखे जा सकते हैं। इसके अलावा टाइम टेबल की पीडीएफ इस लिंक से भी डाउन लोड की जा सकती है… यहां से करें डाउनलोड