Threat to CJI : सीजेआई को धमकी मामले में भीम सेना प्रदेश प्रभारी को किया गिरफ्तार
Threat to CJI : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को मार गिराने की धमकी देने के मामले में भीम सेना के प्रदेश प्रभारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से 20 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
Threat to CJI : सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ को मार गिराने की धमकी देने के मामले में भीम सेना के प्रदेश प्रभारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से 20 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि 5 अगस्त को भीमसेना के प्रदेश प्रभारी पंकज अतुलकर द्वारा स्वयं की फेसबुक आईडी पर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 283/24 धारा 196(1)351(3) बीएनएस और 66 आईटी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।
विवेचना के दौरान पंकज अतुलकर की तलाश पतारसी की गई। आज पंकज अतुलकर उम्र 34 साल निवासी लिंक रोड बैतूल को विधिवत गिरफ्तार कर पंकज का मोबाइल फोन जप्त किया गया। गिरफ्तारी के बाद पंकज को सीजेएम न्यायालय में पेश किया गया। वहां से 20 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इसे धमकी नहीं कहा जा सकता: पंकज
गौरतलब है कि पंकज ने उक्त पोस्ट के बाद मीडिया से चर्चा में इस बारे में कहा था कि मैंने कोई धमकी नहीं दी है। मेरा वक्तव्य साफ है कि जो महान क्रांतिकारी हुए हैं। उन्होंने जैसे भारत को आजादी दिलाई थी, उसी तारतम्य में मैंने गुलाम बनाने वालों को ऐसा किया जा सकता, यह कहा है। इसे धमकी नहीं कहा जा सकता।