Crime File : भतीजे ने ही की थी आंगनवाड़ी सहायिका की हत्या
Crime File : बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम माजरी में बीते दिनों आगनवाड़ी सहायिका की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। सहायिका कि हत्या जादू टोने के शक में की गई थी। हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतिका का भतीजा ही है।
Crime File : मुलताई। बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम माजरी में बीते दिनों आगनवाड़ी सहायिका की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया है। सहायिका कि हत्या जादू टोने के शक में की गई थी। हत्या का आरोपी कोई और नहीं, बल्कि मृतिका का भतीजा ही है।
टीआई राजेश सातनकर ने बताया कि 28 जुलाई को फरियादी रामराव उर्फ गुड्डू पिता रामशा कुमरे उम्र 32 साल निवासी ने रिपोर्ट किया था कि उसकी पत्नी सुनंदा कुमरे जो कि गांव में आंगनवाडी सहायिका है। वह 27 जुलाई की दोपहर करीबन 12.30 बजे खेत में निंदाई करने के लिये गयी थी।
शाम तक वह वापस नहीं आयी तो अपने भतीजे सोहन के साथ खेत में जाकर तलाश किया तो रात करीबन 9.30 बजे अपने भाई श्यामू के खेत के कुएं में पत्नी की लाश मिली। जिसके सिर पर और गाल पर गहरे पर चोट के निशान थे।
पीएम रिपोर्ट में हुआ हत्या का खुलासा
फरियादी की रिपोर्ट पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया है। मर्ग जांच में मृतिका के शव के पीएम रिपोर्ट में मृतिका को आई चोटें हत्यात्मक होना पाई गई। मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 103 (1), 238 भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।
एक-दो साल से चल रहा था विवाद
प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतारशी के लिए टीम गठित की गई। मृतिका के पति रामराव एवं साक्षियों से पूछताछ की गई। जिन्होंने बताया कि गांव में उनके कुटुंब परिवार के दशरथ पिता धरमसिंग कुमरे से उनका विवाद पिछले एक-दो साल से चला आ रहा है।
जादू-टोना का था चाची पर संदेह
संदेही दशरथ पिता धरमसिंग कुमरे उम्र 35 साल निवासी ग्राम माजरी थाना मुलताई से पूछताछ की गई। जिसने बताया कि पिछले एक-दो साल से उसके परिवार में हमेशा किसी न किसी सदस्य की हमेशा तबीयत खराब रहती थी। जिसके कारण वह बहुत परेशान हो गया था। उसे यह शंका थी कि कुटुंब परिवार की सुनंदा कुमरे जो कि उसकी काकी लगती है, के द्वारा जादू टोना किया जा रहा है।
अधमरी हालत में कुएं में फेंका
इसलिए जब सुनंदा उसके खेत में अकेली निंदाई कर रही थी तो उसके पास गया और जादू टोना करने की बात को लेकर पत्थर से उसके सिर पर वार किया। जिसके कारण वह अधमरी हो गई।
इसके बाद उसे उठाकर पास ही कुएं में ले जाकर फेंक दिया। आरोपी के निशादेही पर घटना स्थल से घटना में प्रयुक्त पत्थर जप्त किया गया। आरोपी दशरथ पिता धरमसिंग कुमरे को गिरफ्तारी किया गया है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
इस कार्यवाही में शराजेश सातनकर थाना प्रभारी, उपनिरी. बसंत अहके चौकी प्रभारी मासोद, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिलारे, आरक्षक शिवराम परते, मेहमान कवरेती, गोपाल परमार, आरक्षक चालक सेवाराम पवार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।