Accident News : बैतूल-इंदौर हाईवे पर कार ने बाइक को मारी टक्कर, तीन गंभीर घायल, भोपाल रेफर
Accident News : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर एक कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। एक अन्य हादसा मुलताई क्षेत्र के प्रभातपट्टन में हुआ। यहां सब्जियों से भरी एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में पिकअप में बैठे 3 लोग घायल हो गए।
प्रभातपट्टन में सब्जियों से भरी पिकअप पलटी, हादसे में तीन लोग हुए घायल
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Accident News : बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर एक कार ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हो गए। उन्हें भोपाल रेफर किया गया है। एक अन्य हादसा मुलताई क्षेत्र के प्रभातपट्टन में हुआ। यहां सब्जियों से भरी एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में पिकअप में बैठे 3 लोग घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार एक सितंबर को बैतूल-इंदौर नेशनल हाईवे पर ग्राम दनोरा के पास एक बेलगाम आर्टिका कार ने फैशन प्रो मोटर साइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। इस बाइक पर खेड़ी सांवलीगढ़ के ग्राम कोटवार और उनका परिवार सवार था।
हादसे में कोटवार धीरज घोगरकर, उनकी पत्नी प्रतिभा घोगरकर एवं धीरज की पांच वर्षीय बच्ची नेत्रा घायल हो गए। उन्हें तत्काल घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हें भोपाल उपचार हेतु रेफर किया गया।
- Read Also : Home Stay Villages : होम स्टे योजना ने पलट दी इन गांवों की तकदीर, विदेशों से भी आ रहे टूरिस्ट
बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद कार में सवार चालक एवं अन्य लोग कार छोड़कर चले गए। वे मौके पर नहीं मिले। दुर्घटना की विवेचना में लगे एएसआई विजय पचोरी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
प्रभातपट्टन में हुआ दूसरा हादसा
मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम प्रभातपट्टन में सब्जियों से भरी एक पिकअप पलट गई। जिससे पिकअप में सवार तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। तीनों को प्रभातपट्टन के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल से संजीवनी 108 के माध्यम से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
- Read Also : Cobra Ka Video : आधी रात को घर में चुपके से पहुंचा खतरनाक कोबरा, शुक्र था चौकन्ना था वफादार डॉगी
बाइक को बचाने में हुई दुर्घटना
बताया जा रहा है कि प्रभात पट्टन के पास बाइक को बचाने के चक्कर में पिकअप वाहन पलटा है। जिसमें तीन लोग बैठे हुए थे। पिकअप मोर्शी-अमरावती से मुलताई की ओर जा रहा था। जिसमें ड्राइवर सहित अन्य दो लोगों को चोटें आई है।
- Read Also : IAS Success Story : अनाथालय में रहे, पेपर बेचे-क्लीनर का काम किया, फिर भी बुलंद हौसलों से बने आईएएस
पुलिस कर रही घायलों से पूछताछ
घटनास्थल पर प्रभात पट्टन लोकेशन के पायलट नितेश पवार, डॉक्टर हरिराम सातपुते घटना पहुंचे और घायलों को प्रभात पट्टन हॉस्पिटल पहुंचाया। प्रभातपट्टन चौकी प्रभारी रघु कोकाढ़े ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घायलों से पूछताछ की जा रही है।