महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, इसलिए उठाया यह खौफनाक कदम

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को जंगल में वृद्ध महिला की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को संदेह था कि मृतिका ने चंडी देवी की कसम देकर उसे बीमार कर दिया था। इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

महिला की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, इसलिए उठाया यह खौफनाक कदम

बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार को जंगल में वृद्ध महिला की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को संदेह था कि मृतिका ने चंडी देवी की कसम देकर उसे बीमार कर दिया था। इसी के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

इस बारे में पुलिस ने बताया कि 25 अगस्त को शाम करीब 6 बजे 100 डायल पर सूचना प्राप्त हुई कि हिवरखेड़ी में नीलगिरी प्लांटेशन जंगल में एक महिला का शव पड़ा है। सूचना पर चौकी प्रभारी खेड़ी इरफान कुरैशी, एएसआई प्रवीण पचौरी, प्रधान आरक्षक ब्रजेश रघुवंशी तत्काल मौके पर पहुँचे।

लकड़ी लेने जंगल गई थी वृद्धा

यहां पाया कि मृत महिला शोभा साहू पति रामदयाल साहू उम्र 60 साल की किसी अज्ञात आरोपी के द्वारा धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई है। मृतिका के पास लकड़ी का ग_ा पड़ा मिला। मृतिका के परिजन से पूछताछ पर जानकारी मिली कि महिला करीब 1 बजे लकड़ी लेने के लिये जंगल गई थी।

पुत्र की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज

मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शालिनी परस्ते के द्वारा घटना स्थल का सुपरविजन किया जाकर थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देश दिये गये। फरियादी मृतिका के पुत्र जितेन्द्र पिता रामदयाल साहू उम्र 22 साल निवासी ग्राम हिवरखेड़ी की रिपोर्ट पर धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कुल्हाड़ी लेकर घूम रहा था जंगल में

प्रकरण में विवेचना के दौरान घटना स्थल जंगल के आस पास खेत में काम करने वाले लोगों, गांव में घटना दिनांक को लकड़ी लेने के लिये गई महिलाओं व जंगल में जानवर चराने के लिये गये लोगों से पूछताछ की गई। इसमें जानकारी प्राप्त हुई कि संदेही सरवन उर्फ प्रीतम पण्डोले पिता झनकलाल पंडोले (21) निवासी हिवरखेड़ी जंगल में कुल्हाड़ी लेकर घूम रहा था।

हाईवे पर कर रहा था बस का इंतजार

संदेही के घर पर उसकी तलाश करने पर वह घर में नहीं मिला। पुलिस टीम के द्वारा लगातार तलाश करने पर 26 अगस्त को शाम करीब 8 बजे वह नेशनल हाईवे पर बाहर भागने के लिये बस का इंतजार करते हुये पकड़ा गया। जिसे थाना कोतवाली में लाकर पूछताछ करने पर संदेही ने अपराध घटित करना स्वीकार किया।

आरोपी: चंडी देवी की शपथ से बीमार

आरोपी ने बताया कि करीब 3 माह पहले उसे मृतिका रात्रि में घर जाते समय मिली थी। वह शराब के नशे में था। तब उसने मृतिका को कुछ बोला था। इस पर मृतिका ने उसे चण्डी देवी की शपथ दे दी थी। जिसके कारण वह करीब 2 महीने बीमार रहा।

सोच रखा था, हत्या करके रहूंगा

इसी कारण उसने सोच कर रखा था कि जिस दिन मृतिका कहीं भी अकेली मिलेगी तो उसकी हत्या करेगा। 25 अगस्त को जब वह जंगल लकड़ी लेने के लिये गया था तो महिला जंगल में अकेली लकड़ी बीनते मिली। इस पर उसने महिला की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी। इसके बाद घर जाकर कपड़े बदलकर बैतूल चला गया।

इनका रहा खुलासे में महत्वपूर्ण योगदान

महिला के अंधे कत्ल का खुलासा कोतवाली पुलिस द्वारा 12 घण्टों में कर दिया गया। इसमें निरीक्षक देवकरण डेहरिया, उप निरीक्षक इरफान कुरैशी, सहायक उप निरीक्षक प्रवीण पचौरी, प्रधान आरक्षक ब्रजेश रघुवंशी, आरक्षक रोहित, ओमकार, राजकुमार रघुवंशी. विशाल राजपूत, प्रदीप कहार, महेश नगदे के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button