Airtel Unlimited 5g Plan : एयरटेल ने लॉन्च किए अनलिमिटेड 5जी डेटा के सस्ते बूस्टर पैक
Airtel Unlimited 5g Plan : हाल ही में कुछ निजी मोबाइल कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ा दिए थे। इससे उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी थी। कई उपभोक्ता इस बढ़े हुए रेट से खफा होकर अन्य सस्ते प्लान वाली मोबाइल कंपनियों का रूख कर रहे थे।
⇓ अनिल बेदाग, मुंबई
Airtel Unlimited 5g Plan : हाल ही में कुछ निजी मोबाइल कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान के रेट बढ़ा दिए थे। इससे उपभोक्ताओं में खासी नाराजगी थी। कई उपभोक्ता इस बढ़े हुए रेट से खफा होकर अन्य सस्ते प्लान वाली मोबाइल कंपनियों का रूख कर रहे थे।
बड़ी तादाद में अपनी कंपनियों की सिम पोर्ट होते देख कर यह कंपनियां भी अपने ग्राहकों की संख्या बनाए रखने के प्रयासों में जुट गई है। इसके चलते वे अब कई आकर्षक प्लान अपने ग्राहकों के लिए पेश कर रही हैं। इसी तारतम्य में एयरटेल ने भी कई आकर्षक और सस्ते प्लान पेश किए हैं।
एयरटेल के जो ग्राहक अनलिमिटेड 5जी का लाभ नहीं ले पा रहे हैं, उनके लिए कंपनी ने नए बूस्टर पैक लॉन्च किए हैं। अब 1जीबी 1 दिन के लिए और 1.5जीबी 1 दिन के लिए प्लान वाले ग्राहक अनलिमिटेड 5जी प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं। (Airtel Unlimited 5g Plan)
यह किफायती अपग्रेड मौजूदा डेटा पैक पर एक्टिवेट किए जा सकते हैं, जिससे ग्राहक अनलिमिटेड 5जी डेटा का आनंद ले सकते हैं। इन अपग्रेड प्लान्स के साथ ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा के अलावा 3 जीबी, 6 जीबी और 9 जीबी अतिरिक्त डेटा भी मिलेगा। यह क्रमश: 51, 101 और 151 रुपये में उनकी वर्तमान प्लान की वैधता के साथ उपलब्ध होगा। (Airtel Unlimited 5g Plan)
- Read Also : BSNL SIM Port Online: घर बैठे ऑनलाइन करवा सकते है सिम पोर्ट, बस भेजना होगा एक मेसेज
- Read Also : SBI SCO Recruitment 2024: एसबीआई में एससीओ के पदों पर हो रही भर्ती, करीब है अंतिम तिथि, जल्द करें आवेदन
- Read Also : Ladli Bahna Yojana 15th Installment : लाड़ली बहना योजना की कब आएगी 15वीं किस्त, क्या मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा
- Read Also : Prakrutik Kheti Ke Labh : प्राकृतिक खेती करें किसान, शुरू में कम होगी पैदावार तो सरकार देगी सब्सिडी