Ajab Gajab : गाय को पकड़ कर पुलिस चौकी ले गए ग्रामीण, आखिर क्या है माजरा..?
Ajab Gajab : घर में चोरी करने घुसे चोर के पकड़ में आ जाने पर उसे पुलिस थाना या चौकी ले जाने की घटना हम आए दिन देखते-सुनते रहते हैं। लेकिन, मध्यप्रदेश के बैतूल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां कुछ ग्रामीण एक गाय को पकड़ पुलिस चौकी ले गए और उसकी शिकायत की। आखिर क्या था मामला और ग्रामीण क्यों मजबूर हुए ऐसा करने को..?
⇓ विकास ठाकरे, घोड़ाडोंगरी
Ajab Gajab : घर में चोरी करने घुसे चोर के पकड़ में आ जाने पर उसे पुलिस थाना या चौकी ले जाने की घटना हम आए दिन देखते-सुनते रहते हैं। लेकिन, मध्यप्रदेश के बैतूल में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां कुछ ग्रामीण एक गाय को पकड़ पुलिस चौकी ले गए और उसकी शिकायत की। आखिर क्या था मामला और ग्रामीण क्यों मजबूर हुए ऐसा करने को..?
यह मामला बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के बेहड़ीढाना का है। यहां घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी के अधिकारी और कर्मचारी भी आज उस समय चौंक उठे जब कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे। वे अपने साथ आरोपी के रूप में एक गाय को लेकर पहुंचे थे। उनकी शिकायत की थी कि गाय ने उनके खेत में घुस कर मक्का की फसल चर ली।
फसलों को पहुंचते हैं नुकसान
किसान रामविलास सलाम ने बताया कि बेहड़ीढाना में आए दिन मवेशी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पूर्व में भी कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। जिसके चलते आज उन्हें ऐसा करने को मजबूर होना पड़ा। नीचे देखें वीडियो…
गाय मालिक पर कार्रवाई की मांग
आज जब खेत में गाय घुसकर मक्के की फसल चर रही थी, उसी दौरान किसानों ने गाय को पकड़ा और पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी लेकर आए। उन्होंने गाय मालिक पर कार्रवाई की मांग की गई है। वहीं आवारा मवेशियों को पकड़कर गौशाला भिजवाने की मांग भी रखी गई है। जिससे कि फसलों को नुकसान ना हो।
- Read Also : Latest Hindi Jokes : बस में कॉलेज की लड़कियां चढ़ने से बस भर गई और चिंटू नीचे रह गया… पढ़ें मजेदार जोक्स
उठाना पड़ता है तगड़ा नुकसान
उन्होंने आगे कहा कि किसान महंगे दाम पर बीज खरीद कर बुआई करते हैं और मवेशी फसल खा जाती है। जिससे किसानों को नुकसान होता है। किसान मुन्नालाल ने बताया कि खेत में मवेशी घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचाती है। जब उसे भगाते हैं तो मवेशी मालिक पुलिस चौकी में झूठी शिकायत कर देते हैं। इसलिए आज जब गाय खेत में मक्का और धान की फसल खा रही थी, उसी दौरान उसे पड़कर पुलिस चौकी लेकर आए हैं।