Ayush Counseling : आयुष विभाग में भर्ती के लिये काउंसलिंग शुरू, यहाँ देखें पूरा टाइम टेबल
Ayush Counseling : मध्यप्रदेश आयुष विभाग बीएएमएस, बीएचएमएस एवं बीयुएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये अंडर ग्रेजुएट की दो चरणों में काउंसलिंग कर रहा है। काउंसलिंग का प्रथम चरण 12 सितम्बर से ऑनलाइन पंजीयन के साथ प्रारंभ हो गया है। यह 25 सितम्बर तक चलेगा। द्वितीय चरण 25 सितम्बर से प्रारंभ होकर 3 अक्टूबर तक चलेगा।
बीएएमएस, बीएचएमएस एवं बीयुएमएस के लिये की जा रही है काउंसलिंग
Ayush Counseling : भोपाल। मध्यप्रदेश आयुष विभाग बीएएमएस, बीएचएमएस एवं बीयुएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये अंडर ग्रेजुएट की दो चरणों में काउंसलिंग कर रहा है। काउंसलिंग का प्रथम चरण 12 सितम्बर से ऑनलाइन पंजीयन के साथ प्रारंभ हो गया है। यह 25 सितम्बर तक चलेगा। द्वितीय चरण 25 सितम्बर से प्रारंभ होकर 3 अक्टूबर तक चलेगा।
भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग/ राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार भारतीय चिकित्सा पद्धति राष्ट्रीय आयोग, राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग से प्रवेश अनुमति प्राप्त निजी आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी महाविद्यालयों की 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की सीटों पर एमपी ऑनलाइन से प्रवेश की कार्यवाही प्रारंभ हो गयी है।
प्रथम चरण की काउंसिलिंग आज से शुरू
आयुष संचालनालय से प्राप्त जानकारी अनुसार नीट यूजी 2024 के पात्र उम्मीदवार प्रथम चरण में 12 से 17 सितम्बर रात्रि 11:59 मिनट तक http://www.ayush.mp.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन फार्म में एडिट करने की सुविधा 17 सितम्बर रात्रि 11:59 मिनट तक उपलब्ध रहेगी। रिक्त सीटों की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन 18 सितम्बर को मिलेगी।
मेरिट सूची का प्रकाशन भी 18 सितम्बर को ही किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालयों की प्राथमिकता क्रम का निर्धारण (च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग) 19 से 22 सितम्बर रात्रि 11:59 तक किया जा सकेगा। 24 सितम्बर को सीटों का आवंटन होगा।
पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल में रिर्पोटिंग कर अभिलेख सत्यापन उपरांत औपचारिकताएं पूर्ण कर 25 और 26 सितम्बर सांयकाल 5 बजे तक अस्थायी प्रवेश प्राप्त किया जा सकेगा। दिनांक 25 से 26 सितम्बर सांयकाल 6 बजे तक प्रवेश निरस्तीकरण की सूचना ऑनलाइन मिलेगी।
- Read Also : Treatment of Anemia : सिद्ध दवाएं 45 दिन में ठीक कर रही एनीमिया की बीमारी, स्टडी में दावा
दूसरे चरण की काउंसिलिंग 25 से होगी
आयुष संचालनालय मध्यप्रदेश से प्राप्त जानकारी अनुसार नीट यूजी 2024 के पात्र उम्मीदवार द्वितीय चरण में 25 से 26 सितम्बर रात्रि 11:59 मिनट तक http://www.ayush.mp.gov.in पर ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन फार्म में एडिट करने की सुविधा 25 से 26 सितम्बर रात्रि 11:59 मिनट तक उपलब्ध रहेगी।
रिक्त सीटों की स्थिति की जानकारी ऑनलाइन 27 सितम्बर को मिलेगी। मेरिट सूची का प्रकाशन भी 27 सितम्बर को ही किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा महाविद्यालयों की प्राथमिकता क्रम का निर्धारण (च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग) 27 से 29 सितम्बर रात्रि 11:59 तक किया जा सकेगा। एक अक्टूबर 2024 को सीटों का आवंटन होगा।
पं. खुशीलाल शर्मा शासकीय स्वशासी आयुर्वेद महाविद्यालय भोपाल में रिर्पोटिंग कर अभिलेख सत्यापन उपरांत औपचारिकताएं पूर्ण कर 3 और 4 अक्टूबर सांयकाल 5 बजे तक अस्थायी प्रवेश प्राप्त किया जा सकेगा। दिनांक 3 से 6 अक्टूबर सांयकाल 6 बजे तक प्रवेश निरस्तीकरण की सूचना ऑनलाइन मिलेगी।
इन वेबसाइटों पर अपडेट होगी जानकारी
सूचनाओं के लिये विभागीय वेबसाइट http://www.ayush.mp.gov.in एवं एमपी ऑनलाइन पोर्टल http://www.mponline.gov.in पर सतत् अवलोकन करें।
Today Indore Mandi Bhav : आज 12 सितंबर 2024 को इंदौर मंडी में कृषि उपजों और सब्जियों के भाव
- Read Also : CM Mohan Yadav : ‘‘मन-मोहन’’ ‘‘वो’’ नहीं (जो मौन रहते रहे) बल्कि मन को ‘‘मोहने’’ वाले ‘‘वाचाल’’ मोहन
देश दुनिया की खबरें अब हिंदी (Hindi News) में पढ़ें। ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे updatenewsmp.com से। Trending खबरों (Latest Hindi News) और सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) की जानकारी के लिए सर्च करें updatenewsmp.com