Betul Crime News : मंदिर से दान पेटी और बैटरी चोरी करने वाला धराया
Betul Crime News : बीते लंबे अर्से से ग्रामीणों की आस्था से जुड़े मंदिरों में आरोपी चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आखिरकार लगातार कोशिशों के बाद खेड़ी पुलिस चौकी स्टाफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला कोतवाली थाना बैतूल क्षेत्र का है।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul Crime News : बीते लंबे अर्से से ग्रामीणों की आस्था से जुड़े मंदिरों में आरोपी चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। आखिरकार लगातार कोशिशों के बाद खेड़ी पुलिस चौकी स्टाफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मामला कोतवाली थाना बैतूल क्षेत्र का है।
फरियादी धनराज पिता हृदयराम पाल उम्र 38 साल निवासी खेड़ी सांवलीगढ ने रिपोर्ट की थी कि वह माँ काली दरबार मोड़ीढाना समिति के अध्यक्ष हैं। दिनाँक 16 अगस्त 2024 को रात करीब 09 बजे वह ताप्ती घाट के मंदिर का ताला बंद कर वापस खेड़ी सांवलीगढ़ आ गये थे।
सुबह टूटा मिला ताला
सुबह करीब 8 बजे वापस मंदिर जाने पर देखा कि मंदिर का चैनल गेट किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तोड़ कर मंदिर के अन्दर रखी दान पेटी, बैटरी व लाइट चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली बैतूल में धारा 305, 331(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
पूछताछ पर कबूल किया अपराध
पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घटनास्थल के पास के गाँव कनारा के संदिग्ध गुज्जर उर्फ गजानंद पिता धन्नू सरयाम उम्र 35 साल से पूछताछ की। आरोपी गुज्जर ने मंदिर से दान पेटी स्टील की, एक्जीट कंपनी की बैटरी व बल्ब चोरी करना स्वीकार किया।
ग्रामीण को बेच दी थी बैटरी
बैटरी उसके गाँव में रहने वाले संजू उर्फ संजय पिता बुधराम कुंभारे उम्र 36 साल निवासी कनारा खेड़ी सांवलीगढ़ को बेच देना बताय़ा। आरोपी गुज्जर उर्फ गजानंद के कब्जे से दान पेटी, बल्ब व संजू कुम्भारे के कब्जे से बैटरी जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इनकी रही मुख्य भूमिका
उक्त कार्यवाही में खेड़ी चौकी प्रभारी उप निरीक्षक इरफान कुरैशी, प्रधान आरक्षक दीपक, बिजेश रघुवंशी, आरक्षक रोहित, ओमकार, सैनिक महादेव की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।