Betul Crime News : मंदिरों में चोरी के मामलों में नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, उधर प्रतिमा ही चोरी

Betul Crime News : बैतूल जिले में थाना बैतूल गंज पुलिस ने जिले के थाना गंज, कोतवाली एवं मुलताई क्षेत्र के मंदिरों में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बाल अपचारी है। आरोपियों से चोरी का माल भी जब्त किया गया है। दूसरी ओर परतवाड़ा रोड पर स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा ही चुरा लेने का मामला सामने आया है।

Betul Crime News : मंदिरों में चोरी के मामलों में नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, उधर प्रतिमा ही चोरीBetul Crime News : बैतूल। बैतूल जिले में थाना बैतूल गंज पुलिस ने जिले के थाना गंज, कोतवाली एवं मुलताई क्षेत्र के मंदिरों में चोरी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक बाल अपचारी है। आरोपियों से चोरी का माल भी जब्त किया गया है। दूसरी ओर परतवाड़ा रोड पर स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा ही चुरा लेने का मामला सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि जिले में लगातार हो रही चोरियों के मद्देनजर एवं मंदिरों की दान पेटी चोरी होने पर पुलिस अधीक्षक बैतूल के द्वारा अज्ञात चोरों की पतारसी हेतु तीनों थानों की टीम गठित की गई थी। इस टीम के द्वारा लगातार प्रयास करते हुए आरोपी दल्ला पिता लक्ष्मण ओझा उम्र 43 साल निवासी ओझाढाना बैतूल तथा एक नाबालिग बालक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई।

आरोपियों ने पूछताछ में चोरी करना स्वीकार किया। इस पर विधिवत गिरफ्तारी की गई। आरोपियों से तीनों मंदिरों की चोरी का मशरूका एक सोने का मंगल सूत्र, एक सोने की अंगूठी, एक चांदी के नंदी की मूर्ति, दो चांदी के तार, चांदी की तीन पायल, चांदी की बेलपत्ती तथा कुल नकदी 18000 रुपये विधिवत जप्त किये गये हैं। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है ।

इन चोरियों का हुआ खुलासा (Betul Crime News)

⇒ 09 जुलाई 2024 को फरियादी पंडित दिलीप पिता जानीलाल शर्मा उम्र 51 साल निवासी झूलेलाल मंदिर गंज बैतूल ने रिपोर्ट की थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा झूलेलाल मंदिर में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं दान पेटी से नकदी रूपये चोरी कर ले गये हैं।

⇒ थाना कोतवाली में फरियादी नितिन आहूजा निवासी सदर कोतवाली ने रिपोर्ट की थी कि जिला चिकित्सालय बैतूल कम्पाउंड में स्थित पंचमुखी हनुमान में मंदिर में 15 मई की रात्रि अज्ञात चोर द्वारा मंदिर में रखी दान पेटी से नकदी रूपये चोरी कर ले गये हैं।

⇒ थाना मुलताई में फरियादी द्वारका प्रसाद अग्रवाल निवासी शास्त्री वार्ड मुलताई ने रिपोर्ट किया कि 25 मई की रात्रि में रामदेव बाबा मंदिर भगतसिंह वार्ड मुलताई में अज्ञात चोर द्वारा मंदिर की दान पेटी तोड़कर दानपेटी से नकदी रूपये चोरी कर लिये हैं।

इनकी रही मुख्य भूमिका (Betul Crime News)

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उप निरीक्षक नितिन उइके, सहायक उप निरीक्षक किशोरीलाल सल्लाम, श्रीराम मंडावी, प्रधान आरक्षक संदीप, आरक्षक नितिन, शिव, नवनीत, अनिरूद्ध एवं नरेन्द्र की विशेष भूमिका रही।

मंदिर से हनुमान जी की प्रतिमा चोरी 

Betul Crime News : मंदिरों में चोरी के मामलों में नाबालिग सहित दो गिरफ्तार, उधर प्रतिमा ही चोरी

उधर खेड़ी-परतवाड़ा स्टेट हाईवे पर स्थित चमत्कारी हनुमान मंदिर से हनुमान जी की 11 किलोग्राम वजनी हनुमान जी की प्रतिमा चुरा ली गई। इससे श्रद्धालुओं में खासा आक्रोश है। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी किए जाने की मांग की है।

बताया जाता है कि 3 माह पूर्व इस मंदिर में स्थित पत्थर की प्रतिमा को उपद्रवी तत्वों द्वारा तोड़ दिया गया था। इसके बाद हिंदू संगठनों द्वारा यहां 11 किलोग्राम वजनी यह पीतल से बनी प्रतिमा स्थापित की गई थी। अब इसे भी चुरा लिया गया है।

Uttam Malviya

उत्तम मालवीय : मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button