Betul Crime News : युवक की हत्या कर नदी में फेंका शव, तीन गिरफ्तार
Betul Crime News : बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रेम संबंध के चलते युवक की हत्या की बात सामने आ रही है।
Betul Crime News : बैतूल जिले के मोहदा थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव नदी में फेंके जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने विवेचना के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। प्रेम संबंध के चलते युवक की हत्या की बात सामने आ रही है।
पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जानकारी के अनुसार 17 सितंबर को आवेदक अनिल इवने, निवासी पालंगा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका बेटा अमित 15 सितंबर को रात में घर से अपनी बुआ के घर जाने की बात कहकर निकला था। वह अगले दिन भी वापस नहीं आया। तलाश करने पर उसका शव गांव के कालू धुर्वे के खेत के पास ताप्ती नदी में मृत अवस्था में मिला। अमित बीएड का छात्र था।
इस सूचना पर थाना मोहदा में मर्ग कायम किया गया। थाना प्रभारी मोहदा द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव पानी से बाहर निकलवाया गया और पंचनामा की कार्यवाही की गई। मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में हुई थी, जिसके चलते शव का पोस्टमार्टम कराया गया। साथ ही घटनास्थल से परिस्थितिजन्य साक्ष्य एकत्रित कर वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया गया।
- Read Also : Balidan Divas : स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानी हैं राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह
एसपी ने दिए गहन जांच के निर्देश
पुलिस अधीक्षक बैतूल निश्चल झारिया ने मृतक अमित की संदिग्ध मृत्यु की सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमला जोशी एवं एसडीओपी भैंसदेही भूपेंद्र सिंह मौर्य को इस घटना की गहन विवेचना कराने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर द्वारा मामले की बारीकी से जांच शुरू की गई। मर्ग जांच के दौरान साक्षियों के कथन दर्ज किए गए।
विशेष टीम का किया गया गठन
एसडीओपी भैंसदेही द्वारा थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए अन्य स्वतंत्र साक्षियों के भी बयान दर्ज किए गए। मर्ग जांच में तीन आरोपियों द्वारा मृतक अमित इवने की हत्या कर शव को नदी में फेंकने की घटना का खुलासा हुआ।
आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस द्वारा इस मामले में आरोपी रोहित (19), युवराज (22) और अमर (26) को गिरफ्तार कर लिया गया है। जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि हत्या की वजह प्रेम संबंध थे। कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहदा नेपाल सिंह ठाकुर, उपनिरीक्षक रघु कोकोड़े, सहायक उप निरीक्षक राज पहाड़े, बलीराम बम्हनेले, प्रधान आरक्षक गायत्री पंद्रे, आरक्षक रमेश, रेशम, देवलाल, शंभू, सुनीता, सैनिक अशोक की प्रमुख भूमिका रही।
- Read Also : Sarkari Yojana : पीएम जनजातीय उन्नत ग्राम अभियान से एमपी के 11377 गांवों का होगा कायाकल्प
देश दुनिया की खबरें अब हिंदी (Hindi News) में पढ़ें। ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे updatenewsmp.com से। Trending खबरों (Latest Hindi News) और सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) की जानकारी के लिए सर्च करें updatenewsmp.com