Betul News : हादसे में बुजुर्ग और गाय की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Betul News : बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में एक हादसे में एक बुजुर्ग और एक गाय की मौत हो गई। दोनों की लाश डैम में मिली है। गाय की मौत करंट से होने की बात सामने आई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत भी करंट लगने से ही हुई होगी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Betul News : बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में एक हादसे में एक बुजुर्ग और एक गाय की मौत हो गई। दोनों की लाश डैम में मिली है। गाय की मौत करंट से होने की बात सामने आई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत भी करंट लगने से ही हुई होगी। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम जोगली निवासी टिंगू धुर्वे (55) गुरुवार को अपनी गाय को पानी पिलाने के लिए गांव में ही स्थित एकलव्य स्कूल के पास बने स्टॉप डैम पर ले गया था। काफी देर तक वह वापस नहीं आया। इस पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। वे स्टॉप डैम पहुंचे तो वहां गाय मृत अवस्था में पड़ी थी।
इसके बाद ग्रामीण की तलाश की गई। इस पर उसकी लाश भी डैम के भीतर ही डूबी हालत में मिली। जिसके बाद चिचोली पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव निकलवाया और पीएम के लिए भिजवाया।
यह जताई जा रही आशंका
बताते हैं कि डैम के पास पास ही स्कूल के पानी का बोर है। यहां से सबमर्सिबल मोटर के जरिए स्कूल में पानी पहुंचता है। आशंका जताई जा रही है कि इस मोटर से करंट फैल कर डैम में आया होगा। पुलिस ने कनेक्शन चेक किए तो सभी जोड़ों पर टेप लगे पाए।
हालांकि गाय की मौत करंट से होने की बात सामने आई है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग की मौत भी करंट से ही हुई होगी। वैसे जो भी वास्तविक कारण है, वह पीएम रिपोर्ट आने और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।