Betul News In Hindi : भैंस भी नहीं छोड़ रहे चोर, ले जा रहे थे चुरा कर
Betul News In Hindi : घर में घुस कर नकदी और कीमती जेवरात की चोरी तो आम बात है। मवेशियों की चोरी के मामले विरले ही सुनने को मिलते थे। लेकिन, अब शातिर चोर गाय-भैंसों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।
Betul News In Hindi : घर में घुस कर नकदी और कीमती जेवरात की चोरी तो आम बात है। मवेशियों की चोरी के मामले विरले ही सुनने को मिलते थे। लेकिन, अब शातिर चोर गाय-भैंसों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।
ऐसे में एक मामले में बैतूल जिले के सारणी थाना क्षेत्र से दो आरोपी 3 भैंसों को चुरा कर ले जा रहे थे। शुक्र था कि घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में मुखबीर से सूचना मिल गई। इससे समय रहते ही आरोपियों को दबोच लिया गया।
पुलिस ने बताया कि 19 अगस्त को फरियादी ब्रज सिरसाम निवासी कोलगांव ने सारणी थाना में रिपोर्ट किया कि रात्रि में अपनी भैंस घर के सामने बांधकर रखा था। जिसे कोई अज्ञात चोर दो भैंस चोरी कर ले गए। उसी दिन फरियादी कुणाल मानकर निवासी शोभापुर कॉलोनी पाथाखेड़ा ने रिपोर्ट किया कि उसने अपनी भैंस अपने घर के सामने बांधकर रखी थी। जिसे रात्रि में कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया।
घोड़ाडोंगरी पुलिस ने पकड़ी पिकअप
विवेचना के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि घोड़ाडोंगरी में एक पिकअप में 03 भैंस ले जाते हुए पकड़ी गई है। चोरी की गई भैंस के फरियादियों को ले जाकर भैंस की पहचान कराई गई। दोनों फरियादी ने अपनी भैंस होना बताया।
यह आरोपी किए गए गिरफ्तार
प्रकरण में आरोपी राजू पिता मुंशी बारसे निवासी ग्राम जाजलपुर थाना सारणी, विशाल पिता फतेह सिंह मर्सकोले निवासी ग्राम माथनी थाना सारणी, श्याम पिता गिरधारी लाल धुर्वे निवासी ग्राम खकरा ढाना थाना सारणी को गिरफ्तार किया।
आरोपियों से इतना मशरूका जब्त
आरोपियों से चोरी गई 03 भैंस कीमत 1,20,000 रुपए एवं पिकअप कीमत 8 लाख रुपए कुल मशरूका 9,20,000 का बरामद किया गया। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने अपने अन्य साथियों के साथ भैंसों को चोरी किया गया था।
भोपाल लेकर जा रहे थे बेचने
आरोपियों ने बताया कि वे इन भैंसों को बेचने के लिए भोपाल लेकर जा रहे थे। आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया। प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।