Betul News : बहनों ने मां ताप्ती के भैया शनि और यमदेव को बांधी राखी
Betul News : पूरे जिले भर में रक्षाबंधन का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। जिले ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के एकमात्र भाई-बहन मंदिर में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। यह मंदिर पुण्य सलिला सूर्यपुत्री मां ताप्ती नदी के तट ताप्ती घाट खेड़ी पर स्थित है।
⇓ मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़
Betul News : पूरे जिले भर में रक्षाबंधन का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। जिले ही नहीं अपितु पूरे प्रदेश के एकमात्र भाई-बहन मंदिर में भी यह पर्व धूमधाम से मनाया गया। यह मंदिर पुण्य सलिला सूर्यपुत्री मां ताप्ती नदी के तट ताप्ती घाट खेड़ी पर स्थित है।
इस भाई बहन मंदिर में ताप्ती जी के अलावा उनके लाड़ले भाई शनिदेव और यमराज भी विराजमान हैं। प्रति वर्ष बहनें भाई बहन मंदिर में शनिदेव एवं यमदेव को राखी बांधने आती है। इसके साथ ही सम्पूर्ण परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। आज रक्षाबंधन पर बहनों ने मां ताप्ती को भी रक्षा सूत्र अर्पित किया।
इस भाई बहन मंदिर का निर्माण ताप्ती मंदिर समिति के द्वारा 15 वर्ष पूर्व किया गया था। पूर्व विधायक शिवप्रसाद राठौर और मंदिर के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के द्वारा जनसहयोग से निर्माण कार्य कराया गया था। भाई बहन के इस मंदिर में सबसे पहले रक्षाबंधन पर राखी बांधने खेड़ी की अनिता अग्रवाल, ब्रजलता, श्यामलता, कुंजलता सभी अग्रवाल परिवार से आई थीं।
समय निकलता गया और भाई बहन मंदिर महत्व बढ़ता गया। अब दूर-दूर के गांवों से यम दूज और रक्षा बंधन के दिन बहनें इस मंदिर में पूजा अर्चना करने आती हैं। यम दूज पर कई भाई-बहन साथ-साथ ताप्ती स्नान कर यमदेव और शनि भगवान की पूजा अर्चना करते हैं।