Betul News Today : बैंक आए बुजुर्ग के बैग से 12000 रूपये हुए चोरी
Betul News Today : बैतूल जिले के मुलताई में भारतीय स्टेट बैंक की बैतूल रोड स्थित शाखा से एक बुजुर्ग के बैग से 12000 रूपये चोरी होने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित बुजुर्ग द्वारा मुलताई पुलिस से की गई है।
Betul News Today : बैतूल जिले के मुलताई में भारतीय स्टेट बैंक की बैतूल रोड स्थित शाखा से एक बुजुर्ग के बैग से 12000 रूपये चोरी होने का मामला सामने आया है। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित बुजुर्ग द्वारा मुलताई पुलिस से की गई है।
बताया जा रहा है कि किशनलाल पवार उम्र 79 साल, निवासी ग्राम कुण्डई के बैग से रुपए चोरी हुए हैं। पीड़ित किशनलाल पवार ने बताया कि वह आज बुधवार को दोपहर 12 बजे भारतीय स्टेट बैंक बैतूल रोड आए थे। उन्होंने अपने खाते से बारह हजार रुपए निकाले और अपने बैग में रखे। इसके बाद वह एटीएम कार्ड बनाने लाईन में लगे थे।
]बैंक में अत्यधिक भीड़ थी। भीड़ का लाभ उठाते हुए किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैग में से बाहर हजार रुपए निकाल लिये है। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की हैं। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि शिकायत पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Read Also : Gold Silver Rate : चांदी के भाव में भारी गिरावट, सोने के दाम भी हुए कम
Read Also : Loan for dairy : डेयरी और पशुपालन के लिए मिलेगा भरपूर लोन
Read Also : food production : इस बार खाद्यान्न का रिकॉर्ड उत्पादन, काबू में रहेगी महंगाई
देश दुनिया की खबरें अब हिंदी (Hindi News) में पढ़ें। ताजा खबरों के लिए जुड़े रहे updatenewsmp.com से। Trending खबरों (Latest Hindi News) और सरकारी योजनाओं (Sarkari Yojana) की जानकारी के लिए सर्च करें updatenewsmp.com