Betul News : टेरम गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप, मेडिकल टीम पहुंची
Betul News : बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर अंतर्गत टेरम पंचायत काबरा में हाल ही में उल्टी और दस्त के मामलों में अचानक वृद्धि हो गई है। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की है।
Betul News : बैतूल जिले के विकासखंड भीमपुर अंतर्गत टेरम पंचायत काबरा में हाल ही में उल्टी और दस्त के मामलों में अचानक वृद्धि हो गई है। इसके कारण स्वास्थ्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई की है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर सर्वे किया। उल्टी-दस्त से पीड़ित ग्रामीणों को तत्काल उपचार प्रदान किया। गंभीर मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमपुर में रेफर किया गया।
खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप धुर्वे से मिली जानकारी के अनुसार, सर्वेक्षण के दौरान, जिले से आई विशेष टीम भी इस अभियान में शामिल रही। जिसमें जिला महामारी अधिकारी डॉ. परिहार, डॉ. मोहसीन और भुवनेश देशमुख ने अहम भूमिका निभाई। इनके सहयोग से मरीजों की स्थिति को नियंत्रित करने में मदद मिली।
पानी के सैंपल किए एकत्रित
स्वास्थ्य कार्यक्रम अधिकारी तिवारी मोरले ने ग्राम के ट्यूबवेल और हैंडपंप से पानी के सैंपल एकत्रित किए। जिन्हें पीएचई की लैब में जांच के लिए भेजा गया है। इससे क्षेत्र में जलजनित बीमारियों के संभावित कारणों का पता लगाया जाएगा।
दवाइयों के साथ दी सलाह
ग्राम में सर्वे के दौरान कई ग्रामीण सामान्य उल्टी-दस्त से पीड़ित पाए गए। जिन्हें आवश्यक दवाइयां वितरित की गईं। साथ ही, उन्हें पानी उबालकर पीने की सलाह दी गई।
दो मरीजों की हालत गंभीर
इसके अलावा, दो गंभीर मरीज छह वर्षीय कमलेश और पैंसठ वर्षीय रिमू गंभीर निर्जलीकरण से पीड़ित पाए गए। बीमारी की गंभीरता को देखते हुए, इन्हें भीमपुर अस्पताल रेफर करने से पहले ही एम्बुलेंस में सलाइन बॉटल लगाकर प्राथमिक उपचार दिया गया।
वरिष्ठ कार्यालय भेजी रिपोर्ट
सर्वे रिपोर्ट और रेफर किए गए मरीजों की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भेज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की इस तत्परता और त्वरित कार्रवाई से ग्राम में स्वास्थ्य संकट को नियंत्रित करने में सफलता मिली है।