Betul Samachar : जिला अस्पताल में एक और प्रसूता की मौत, बच्चे ने भी दम तोड़ा
Betul Samachar : जिला अस्पताल बैतूल में प्रसूताओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले एक प्रसूता की यहां मौत हो गई थी। अब सोमवार को एक और प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। इस बार प्रसूता के साथ-साथ बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
Betul Samachar : बैतूल। जिला अस्पताल बैतूल में प्रसूताओं की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। दो दिन पहले एक प्रसूता की यहां मौत हो गई थी। अब सोमवार को एक और प्रसूता की मौत का मामला सामने आया है। इस बार प्रसूता के साथ-साथ बच्चे ने भी दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के ग्राम डांगवा की सुमंत्रा कास्देकर को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे डिलीवरी के लिए घोड़ाडोंगरी अस्पताल लाए थे। वहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां उसकी डिलीवरी हुई।
बांध दिए थे प्रसूता के हाथ
प्रसूता की मां सुशीला बाई का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ डिलीवरी कराने वाली नर्स ने मारपीट की। उसके हाथ भी बांध दिए थे। उसके बाद उसकी डिलीवरी हुई। बच्चा मृत पैदा हुआ था। इसके बाद नर्स ने मृत बच्चे को एक थैले में रख कर परिजनों को सौंप दिया।
दो घंटे बाद तोड़ दिया दम
महिला के पति अर्जुन कास्देकर का आरोप है कि डिलीवरी के बाद उसकी पत्नी की हालत और बिगड़ गई। इसके करीब दो घंटे बाद उसने भी दम तोड़ दिया। उन्होंने जिला अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। वहीं कल से मृत बच्चे का शव झोले में रख कर परिजन भटक रहे हैं।
हंगामे के बाद पहुंचे डिप्टी कलेक्टर
मंगलवार को परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर डिप्टी कलेक्टर मसूद खान अस्पताल पहुंचे और जांच का आश्वासन दिया। डॉक्टरों के पैनल से पीएम कराया जा रहा है। अस्पताल में पुलिस बल भी तैनात है। इस मामले में प्री-मेच्योर डिलीवरी होने की बात कही जा रही है।
दो दिन पहले भी हुई मौत
उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में दो दिन पहले भी एक प्रसूता की मौत हुई थी। उस मामले में बच्चे को जन्म देने के बाद प्रसूता ने दम तोड़ा था। परिजनों ने आरोप लगाया था कि कोई इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हुई थी। यह मामला अभी ठंडा पड़ा भी नहीं था कि दूसरा मामला सामने आ गया।